UP News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में निर्माणाधीन फैक्ट्री की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. यहां छत की शटरिंग लगाने के दौरान शटरिंग ढहने से नौ मजदूर उसके नीचे दब गए. जिसमें एक मजदूर राजाराम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि आठ मजदूर घायल हो गए, घायलों को बीसीएम अस्पताल (BCM Hospital) में भर्ती कराया गया है.
सीतापुर में यह घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के बाराभारी गांव की है. जहां सोमवार देर शाम एक फैक्ट्री में छत डालने के लिए शटरिंग लगाई जा रही थी. शटरिंग के दौरान अचानक से पूरे निर्माणाधीन मकान की शटरिंग भरभराकर गिर गयी. जिसमें नौ लोग उसके मलबे दब गए. मौके पर आनन-फानन जेसीबी मंगवाकर नीचे फंसे लोगों को निकाला गया.
घटना की जांच शुरू
हादसे में गंभीर रूप से घायल राजाराम निवासी बाराभारी की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा आठ लोग घायल हो गए. घायलों को पास के प्राइवेट अस्पताल बीसीएम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर एडीएम और एसडीएम समेत पुलिस के आलाधिकारी ने जांच पड़ताल कर शुरू की.
फिलहाल इस घटना के बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. एसएचओ खैराबाद अरविंद सिंह ने एक व्यक्ति की मौत को कन्फर्म किया है. पुलिस ने मृतक के शव अस्पताल के मॉर्चरी में भिजवा दिया है और घटना की जांच कर उसके बाद ही किसी तरह का बयान जारी करने को कहा है. पुलिस की मानें तो घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और वे खतरों से बाहर हैं.