Sitapur Murder: सीतापुर में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मां-पिता ने मिलकर उतारा था मौत के घाट
Sitapur Murder News: आशिनी का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और वह घर से भाग गयी जब वापस आयी तो माता-पिता ने पहले आशिनी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी तब दोनों ने आशिनी की हत्या की योजना बनाई.
![Sitapur Murder: सीतापुर में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मां-पिता ने मिलकर उतारा था मौत के घाट Sitapur Police revealed Girl Murder Parents had killed due to Love Affair love affairs ANN Sitapur Murder: सीतापुर में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मां-पिता ने मिलकर उतारा था मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/15dd5a117ed71e706b72fc66794aacfc1687274191338487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur Girl Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में 17 जून को उस समय सनसनी फैल गयी थी जब अज्ञात एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में संदना थाना इलाके के सहोली यूके लिप्टिस बाग में शव बरामद हुआ था. युवती की पहचान न हो उसके चेहरे को विकृत कर दिया गया था. पुलिस के सामने यह खुलासा चुनौती बन गया था. चौथे दिन पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है उसको जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जायेगी. युवती को किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने माता-पिता ने उसके दो मासूम भाइयों के आंखों के सामने बेरहमी से मारकर फेंक दिया था. युवती के चेहरे को इसलिए विकृत कर दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके. अपनी ही लाडली की हत्या माता-पिता ने महज मूंछ नीची न हो इसलिए कर दी थी.
दरअसल युवती जिस युवक से प्रेम प्रसंग करती थी वह दूसरी जाति का था. ऑनर किलिंग की इस घटना की योजना दिल्ली से बनी और अंजाम सीतापुर आकर दी गयी. दरअसल युवती की पहचान सीतापुर के थाना संदना इलाके के पाकर नारायणपुर की रहने वाली आशिनी के रूप में हुई. आशिनी उसके दो मासूम भाई और पिता पंकज और माता नीतू दिल्ली में रहकर काम धंधा करते हैं. पिछले 5 सालों से वह दिल्ली में ही रह रहे थे जहां आशिनी का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और वह घर से भाग गयी जब वापस आयी तो माता-पिता ने पहले आशिनी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी तब दोनों ने आशिनी की हत्या की योजना बनाई. फिर गांव आए वहां पर एक बाइक पर बैठाकर आशिनी को ले गए और ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी.
फिर उसे अर्धनग्न कर फेंक दिया और चेहरे को विकृत कर दिया ताकि पहचान न हो सके, लेकिन जिस व्यक्ति से बाइक लेकर पंकज गया था उसी के जरिए पुलिस इन हत्याभियुक्तों तक पहुंच गई. पुलिस ने बेटी के हत्यारोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस टीम को दिया है. खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील यादव के नेतृत्व में कई टीमों को लगाया गया था. पुलिस टीम में स्वाट सर्विलांस प्रभारी सत्येंद्र विक्रम, संदना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी, उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, दीनानाथ, रजनीश कुमार, रमेश चन्द्र यादव और हेड कांस्टेबल शिवशंकर, कांस्टेबल राजू सरोज, प्रशांत शेखर सिंह, सुमित राघव, दानवीर, अमित कुमार, भूपेन्द्र चैधरी, परशुराम, अर्पित तिवारी, सुभान अली और डॉली रानी शामिल रहीं.
UP Heatwave: पूर्वांचल में हीट वेव से लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, मानसून को लेकर आई ये खबर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)