Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर में आज बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होने से घायल हुए. घायल तीनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी के जेवरात और नकदी समेत अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है.


रोकने का प्रयास किया गया
बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ सीतापुर के तालगांव और सकरन दो थाना क्षेत्रों में हुई. यहां बीते कुछ माह से सरेराह लूट और चोरी की वारदातों से पुलिस सक्रिय बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश लूट के इरादे से सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. इसी की सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में घेराबंदी करते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया.


UP: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 'गौमूत्र में होता है गंगाजल दूर होती हैं बाधाएं, गोबर में होती हैं लक्ष्मी'


पुलिस पर गोली चलाए
बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर पुलिस पर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गोली का शिकार हो गए और घायल होते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इलाज के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.


एएसपी ने क्या बताया
एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गिरफ्तार तीनों बदमाशों में क्रमश रमाकान्त लोनिया निवासी जालिमपुर थाना सकरन, दूसरा अभियुक्त सुनील कुमार बहगाडीह निवासी थाना बिसवां और तीसरा अभियुक्त मनोज गोड़िया निवासी थाना मिश्रिख शामिल है. यह तीनों बदमाश गैंग बनाकर सीतापुर समेत पड़ोसी जनपदों में भी लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे 


क्या-क्या बरामद हुआ
एएसपी ने बताया, इनकी शिनाख्त होने के बाद सीतापुर पुलिस द्वारा तीनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने इनके कब्जे से 25 हजार रुपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात, वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक, अवैध असलहे और कारतूस को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. 


UP Politics: बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच शिवपाल यादव का बड़ा कदम, प्रसपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रकोष्ठ भंग किए