Sitapur Road Accident: सीतापुर में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ये हादसा सीतापुर में लखनऊ (Lucknow) राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. एनएच पर सुबह इको वैन वैन ने एक अज्ञात वाहन को टक्कर मारी, जिसके बाद ये हादसा हुआ है. इस हादसे में इको वैन सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है. जबकि इस हादसे में करीब 11 लोग घायल हैं.


लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह एक इको वैन वैन ने गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा सीतापुर के कमलापुर थाना इलाके की ककैया पारा गांव के समीप हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो इको वैन सवार बदायूं जनपद के रहने वाले हैं.


UP News: फर्जी लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी गैंग को लेकर बड़ा खुलासा, STF की जांच में सामने आई ये बात


शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
घाटलों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग मऊ जिले से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस बदायूं लौट रहे थे. इस घटना में 35 वर्षीय रामलखन और 27 वर्षीय रवि की मौत घटना स्थल पर ही हुई है. दोनों बदायूं जिले के रहने वाले हैं. जबकि इस हादसे में घायलों के नाम सामने आए हैं. अरुण, शेखर ,मीरा, सूरज, नेहा, निशा, गुलशन, मधु और अजय घायल बताए जा रहे हैं. 


इन सभी घायलों को सीतापुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मृतक राम लखन की तीन बेटियां और तीन बेटे भी शामिल हैं. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. जानकारी पाकर कमलापुर पुलिस डायल 112 और एनएचआई 24 की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद एंबुलेंस 108 से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.


सड़क दुर्घटनाओं पर सीएम योगी ने शनिवार को कहा था, "व्यापक जागरूकता व सड़क के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने से हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं. एक-एक जान हमारे लिए बहुमूल्य है, एक-एक व्यक्ति की कीमत हमारे लिए महत्वपूर्ण है."