UP Politics: सीतापुर में सपा MLC जासमीर अंसारी और MLA अनिल वर्मा नजरबंद, ये है पूरा मामला
सीतापुर में सपा विधायक अनिल वर्मा और एसएलसी जासमीर अंसारी को नजरबंद कर दिया गया है. ये दोनों लखनऊ में पार्टी के प्रस्तावित धरने में शामिल होने जा रहे थे.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 19 सितंबर से विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है जिसे लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रणनीति के तहत महंगाई (Inflation), बेरोजगारी (Employment) जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए 14 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. यह धरना शुरू होता इससे पहले लखनऊ में जहां नेताओं और विधायकों को धरना स्थल से रोक दिया गया, वहीं कुछ विधायकों को उनके घर पर नजरबंद किया गया है.
जासमीर अंसारी, अनिल वर्मा नजरबंद
इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए सीतापुर के समाजवादी पार्टी एमएलसी जासमीर अंसारी और लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा को भी लखनऊ जाना था, लेकिन लखनऊ जाने से ही पहले सपा एमएलसी जासमीर अंसारी को लहरपुर स्थित उनके आवास पर उनके समर्थकों के साथ नजरबंद कर दिया गया है. कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने मय पुलिस बल के साथ उनके आवास पर ही उन्हें नजरबंद कर दिया. वहीं लहरपुर के सपा विधायक अनिल वर्मा और उनके समर्थकों को उनके सीतापुर स्थित आवास पर स्थानीय पुलिस ने नजरबंद कर दिया.
UP Assembly Session 2022: यूपी विधानसभा सत्र इसबार महिलाओं के लिए रहने वाला है सबसे खास, जानिए वजह
बीजेपी की सरकार बहुत कमजोर है - अनिल वर्मा
लहरपुर विधानसभा से सपा के विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि हमे नजरबंद क्यों किया ये नहीं पता लेकिन इतना पता है कि यह बीजेपी सरकार बहुत ही कमजोर सरकार है. आज की तारीख में डीजल, खाद, गैस सिलेंडर सब महंगा है. महंगाई चरम सीमा पर है. महंगाई के विरोध में आंदोलन करने जा रहे थे लेकिन यह सरकार आंदोलन भी नहीं करने देगी.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमारी कुर्सी जहां है, हम वहीं बैठेंगे'