Sitapur News: आजम खान से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर शिवपाल यादव ने कही ये बात
Sitapur News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि सपा के साथ गठबंधन में हो रही देरी उनकी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सपा से गठबंधन पर जल्द ही खुशखबरी मिलेगी.
Sitapur News: सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खान से रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. शिवपाल सिंह यादव जेल में आजम खान के लिए फल और मिठाई ले कर गए थे. उनके साथ में 3 अन्य लोग अंकुश शर्मा, दानिश, सद्गार अली भी थे. सभी के मोबाइल व पिस्टल जिला कारागार के बाहर ही जमा करा लिए गए थे.
आजम खान से मिलकर बाहर आने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात की. समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. यह देरी नहीं है, यह रणनीति का हिस्सा है. कब क्या करना है, कैसे करना है आपके सामने यह रणनीति नहीं बता सकते. जिन्ना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आपने हमारे कई बयान सुने होंगे इसलिए अब जिन्ना पर नहीं बोलना है.
शिवपाल सिंह यादव ने टीईटी की परीक्षा रद्द होने पर भी योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 2 बार पहले भी पेपर लीक हुआ है. आज एक बार और हो गया. इस सरकार में कही कंट्रोल नहीं है. जो माफिया पेपर लीक करते है कही न कही सत्ता के लोग भी मिले होते हैं, उनका मेन रोल होता है. इस सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सब चरम सीमा पर है. हम भी मंत्री रहे है हमने भी सरकार में लेखपालों की भर्तियां कराई थीं सभी निष्पक्ष भर्तियां हुई थीं.
आजम खान ने विकास किया है?
आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान पर रामपुर जिले में अवैध जमीन कब्जा ने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं. आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं. लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी. इस समय आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही जेल में बंद हैं. आजम पर 80 और अब्दुल्ला पर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. करीब डेढ़ साल पहले फरवरी 2020 में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी आजम से मिलने जिला कारागार आ चुके हैं. मेदांता में भर्ती रहने के दौरान भी अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात की थी. वह जब भी रामपुर जाते हैं तो आजम के परिवार से मुलाकात करते हैं. अंतिम बार 22 जनवरी 2021 को अखिलेश आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मिले थे.
आजम खान से जेल में मिलने के बाद बाहर आए शिवपाल सिंह यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने सरकार पर हमला बोला कि इस सरकार में नौकरशाही कंट्रोल में नहीं है. मैंने कई बार मिलने का प्रयास किया. लेकिन इस सरकार में विधायकों के अधिकार भी ले लिए गए है. आजम खान को जेल में झूठे मुकदमे में रखा है यह बिल्कुल गलत है. आजम खान ने विकास किया है किसी के साथ गलत नहीं किया. बीजेपी सरकार यह परंपरा चला रही है. यह गलत है.
पूरा समाजवादी परिवार एक है: शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरा समाजवादी परिवार एक है. चुनाव के समय सब एक हो जाये. जल्द ही सब सामने आ जायेगा. योगी सरकार में माफियाओं पर हो रही कार्रवाई पर बोले कि जो जुर्म करे उस पर कार्रवाई होना चाहिए. लेकिन निर्दोष पर कार्रवाई हो रही है, जो कि गलत है. अगर सही से सुनवाई हो जाये तो आजम खान को जेल में रख ही नहीं सकते. उन पर ऐसे कोई भी केस नहीं बनते. जब हमारी सरकार आएगी तो उन पर लगे सारे मुक़दमे वापस लिए जाएंगे और जिन-जिन लोगों ने उन्हें फसाया है. शिवपाल सिंह ने दबी जुबान से कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो बीजेपी ने जो परम्परा चलायी है कि सरकार में आते ही बदले की भावना से काम करना यह गलत है. ऐसे तो जो सरकार आएगी वह किसी मंत्री को जेल में दाल देगी फिर दूसरी सरकार आएगी तो भी यही काम करेगी ऐसे तो लोकतंत्र को खतरा है.
ये भी पढ़ें :-
UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम