उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में बाजार में बिक रही आइसक्रीम खाने के बाद 50 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिसमें से काफी संख्या में बच्चों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया. कई बीमार बच्चों को उनके परिजन निजी अस्पताल में ले गए हैं. ईद त्यौहार पर सीतापुर के सिधौली में मनवा गांव में लगे मेले में एक आइसक्रीम बेचने वाले से गांव के बच्चों ने आइसक्रीम खरीदकर खाई. आइसक्रीम खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उल्टी-दस्त शुरू हो गया. 


अस्पताल भर गया
इसके बाद पूरे मनवा गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जिस भी बच्चे ने आइसक्रीम खाई उन सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की तबियत बिगड़ती देख उनके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लेकर पहुंचने लगे. देखते ही देखते बीमार बच्चों से अस्पताल भर गया. 


आधे रास्ते से लौटीं डॉक्टर
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रचना गौड़ 5:00 बजे अपनी ड्यूटी छोड़कर जा चुकी थीं लेकिन इमरजेंसी में कोई भी दूसरा डॉक्टर ड्यूटी के लिए नहीं पहुंचा था. इस दौरान परिजनों द्वारा उप जिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर से इसकी शिकायत की गई. उपजिलाधिकारी के संज्ञान के बाद ड्यूटी से जा चुकी महिला चिकित्सक डॉक्टर रचना गौड़ आधे रास्ते से वापस पहुंचीं और बच्चों का इलाज शुरू किया. 


CM Yogi Uttarakahnd Visit: पैतृक गांव पंचूर में अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ


आइसक्रीम वाला हिरासत में
जानकारी के अनुसार ईद के मेले में मनवा गांव के करीब 23 बच्चों ने आइसक्रीम खाई. यह आइसक्रीम वाला रोज गांव में फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचा करता था. आज इसकी आइसक्रीम खाने से बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. फिलहाल पुलिस ने आइसक्रीम वाले को हिरासत में ले लेकर आइसक्रीम के सैंपल को फूड विभाग भेज दिया है. 23 बच्चों में से 15 को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया जबकि 8 को परिजन प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.


परिजनों ने क्या बताया
बच्चों के परिजनों ने बताया कि ईद के त्यौहार में लगे मेले में गांव के सभी बच्चे गए थे और आइसक्रीम खाने से बीमार हो गए. इलाज सीएचसी सिधौली में चल रहा है. बाकी का प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही 3 अन्य बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से हालत गंभीर है.


सीएचसी अधीक्षक ने क्या बताया
सीएचसी अधीक्षक डॉ आर.के. वर्मा ने बताया कि, एक मामला आया है कि मनवा गांव के कुछ बच्चे हैं बीमार हो गये हैं. उन्होंने कोई आइसक्रीम खाया है जिस वजह से उनको फूड प्वाइजनिंग हो गयी है. टीम को गांव में भी भेजा गया है. यहां 15 बच्चे आए हैं, संख्या बहुत है. इनमें से दो बच्चों को अभी ड्रिप लगी हुई  है. अभी तो लगभग सभी खतरे से बाहर हैं. अगर स्थिति रेफर करने वाली होगी तो उनको रेफर किया जाएगा.


UP NEWS: अयोध्या ने दिया सौहार्द का संदेश, राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ईद की बधाई देने पहुंचे इकबाल अंसारी के घर