Sitapur News:  यूपी के सीतापुर (Sitapur) में रिश्तों का कत्ल करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संदना थाना इलाके में जिस बेटे ने पिता की हत्या की सूचना पुलिस को दी वही बेटा पिता का हत्यारा निकला. ये घटना यहां के सिकंदरपुर (Sikandarpur) इलाके की है. जब 1 मई को बेटे ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता की हत्या हो गई है.

 

ये मामला सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस (Sitapur Police) ने 24 घंटे के अंदर ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बेटे ने ही अपने पिता का कत्ल किया था. पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. 

 

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई हत्या की गुत्थी
दरअसल संदना थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी सुरेश कुमार त्रिपाठी अपने बेटे जगदेव के साथ लौली पुलिया नहर कोठी के पास झोपड़ी में रहता था. सुरेश कुमार वन विभाग की पौधशाला में मजदूरी के साथ-साथ झाड़-फूंक का काम भी करता था. लेकिन रविवार की सुबह झोपड़ी में उसका शव बरामद हुआ. उसके सिर पर फावड़े से हमला किया गया था. पुलिस को घटनास्थल से फावड़ा भी बरामद हुआ था, जिसके बाद इस वारदात के खुलासे के लिए संदना पुलिस और स्वात टीम के साथ सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था. 

 


 

बेटे ने फावड़े से किया पिता पर हमला 

एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे ने ही 80 साल के पिता की हत्या की खबर दी थी. उनके सिर पर फावड़े से पीछे की ओर से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी. मौक ए वारदात की जांच पड़ताल के बाद ये हत्या किसी परिचित के द्वारा ही किए जाने की बात सामने आई. पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि मृतक की हत्या उसी के बेटे ने की थी. बड़े बेटे मंजेश त्रिपाठी का पत्नी से झगड़ा हो गया था जिसके बाद वो पिता के पास गया था. इसके बाद पिता से भी उसका झगड़ा हो गया और उसने आवेश में आकर उन पर फावड़े से हमला कर दिया.

 

फावड़े से चोट लगने के बाद बुजुर्ग घायल होकर वहीं पर गिर गया, जिसके बाद मंजेश वहां से भाग गया. जबकि अत्यधिक ब्लीडिंग होने से बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने कहा कि शक के आधार पर मंजेश को हिरासत में लिया गया था. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात को स्वीकर कर लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें- 


Sambhal News: ईद की नमाज के बाद चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल