UP News: सीतापुर (Sitapur) जिले में एक सिपाही का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक व्यक्ति से रुपए ले रहा है. उसके आसपास कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिपाही ने अवैध शराब की आड़ में 25 हजार रुपए रिश्वत ली है. फिलहाल इस मामले में एसपी ने वीडियो को संज्ञान में लेकर सीओ सिटी को जांच सौंपी है.
कहां का है वीडियो?
मामला सीतापुर जिले के कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) थाना क्षेत्र के कचनार चौकी (Kachnaar Chauki) का है. यहां कचनार चौकी पर तैनात सिपाही राम किशोर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाई दे रहा है कि सिपाही कुर्सी पर बैठा हुआ है. उसके आसपास भी कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं. आरोप है कि वहां एक व्यक्ति से सिपाही ने करीब 25 हजार रुपए रिश्वत ली है.
क्या लगा है आरोप?
जानकारी के अनुसार, कचनार चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले कंपनीपुरवा गांव में काफी समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार हो रहा है. हालांकि चौकी इंचार्ज निर्मल तिवारी को अभी तक इसकी भनक नहीं लगी है. सूत्रों की मानें तो चौकी इंचार्ज की सरपस्ती में ही सिपाही राम किशोर यादव गांव में कच्ची शराब का कारोबार करवा रहा है. बीच-बीच में गांव में जाकर अवैध शराब कारोबार के आड़ में लोगों से वसूली करता है. एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर प्रवीण यादव को सौंप दी है. कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-