Sitapur News: सीतापुर में त्योहारों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं संग की बैठक
सीतापुर में पुलिस और जिला प्रशासन आगामी त्योहारों को देखते हुए तैयारियां कर रहा है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने पीस कमेटी की बैठक आयोजित की.
UP News: सीतापुर (Sitapur) में त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द्र और शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) महकमे ने कमर कस ली है. पुलिस न सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर ड्यूटी चार्ट बना रही है बल्कि थाना-कोतवालियों में संबंधित क्षेत्रों के संभ्रांत लोगों के साथ बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है. समस्याएं जानकर उनका समाधान कराया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई.
गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे त्योहार
जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने धर्मगुरुओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही सभी त्योहार मनाए जाएंगे. कोई नई परंपरा न शुरू करने की अपील करते हुए डीएम ने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारियां समय से पूरे किए जाने के निर्देश दिए.
जुलूस में हथियारों का न करें प्रदर्शन - डीएम
डीएम ने सभी से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली और समस्याओं के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि जहां से ताजिया निकाले जाते है. वहां के मार्गों की साफ-सफाई, बिजली के लटके तारों को ठीक करा दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि हथियारों का प्रदर्शन न किया जाए. एसपी सुशील घुले ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रख रही है. उन्होंने कहा, 'आवश्यक जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. हम सभी का दायित्व है कि शांतिपूर्ण और सौहार्द भरे वातावरण में त्योहार मनाएं. ' उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट भ्रमित करने के लिए डाली जाती है उन पर कतई ध्यान न दें. सावधान रहें.
ये भी पढ़ें -
Meerut Crime: बारूद के ढेर पर बैठा था सठला गांव, अधिकारियों ने बरामद किया पटाखों का जखीरा