Sitapur News: शौचालय में टाइल्स पर लगी देवी-देवताओं की तस्वीर, बजरंग दल ने की शिकायत, 2 गिरफ्तार
सीतापुर जिले के थाना थानगांव (Thangaon) के बेर्रा (Berra) बरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत बने शौचालय में टाइल्स पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगी हुई है.
![Sitapur News: शौचालय में टाइल्स पर लगी देवी-देवताओं की तस्वीर, बजरंग दल ने की शिकायत, 2 गिरफ्तार Sitapur Thangaon Berra Village Picture of god goddesses tiles in toilet then Bajrang Dal complains and 2 arrested Sitapur News: शौचालय में टाइल्स पर लगी देवी-देवताओं की तस्वीर, बजरंग दल ने की शिकायत, 2 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/726074cc7c311bcb7e6baea624691d26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के हर गांव में सरकार का शौचालय बनवाने पर खासा जोर है. लेकिन यूपी के सीतापुर (Sitapur) में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाए गए शौचालय की तस्वीर सामने आने के बाद काफी चर्चा हो रही है. यहां शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगी तस्वीर सामने आई है. मामला सीतापुर जनपद के थाना थानगांव (Thangaon) के बेर्रा (Berra) बरौरा गांव का है.
बरौरा गांव में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए शौचालयों में देवी देवताओं के चित्र की टाइल्स लगाई गई है. ग्रामीणों की नाराजगी पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने महिला ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और एक सहयोगी पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नामजद आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि थानगांव थाना क्षेत्र के बेर्रा बरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में लाभार्थियों के लिए शौचालय बनवाए गए थे. उन शौचालयों में टाइल्स लगवाई गई, इन टाइल्स पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र बने हैं. शौचालय में टाइल्स पर देवी-देवताओं की तस्वीर लगे होने पर लोगों ने नाराजगी जताई. वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्थानीय थाने में ग्राम प्रधान रेशमा, उनके बेटे मोलहे और सहयोगी नसीमुल्ला के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के पति और पुत्र को थाने ले गई. इस संबंध में ग्राम प्रधान पति बुनियाद ने चुनावी रंजिश का मामला बताते हुए 4 वर्ष पूर्व बने शौचालयों में लगी टाइल्स के संबंध में जानकारी ना होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि यह लाभार्थियों के शौचालय लगभग 4 वर्षों पूर्व बने थे, तब वह प्रधान नहीं थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)