सीतापुर (Sitapur) की क्राइम ब्रांच और रामपुर कला पुलिस (Rampur Kalan Police) की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात गैंग से मुठभेड़ में तीन अंतर जनपदीय 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को टीम ने दबोच लिया है. पुलिस की गोली से ज़ख्मी तीनों बदमाशों का इलाज जारी है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तीनों बदमाश रामपुर कला इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को दिन दहाड़े गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे.


पुलिस टीम और बदमाशों की मुठभेड़ आज सुबह रामपुर कला थाना इलाके में कदुंनी गांव स्थित चौधरी स्टडियम के पास हुई. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में थे.


UP Assembly News: इस दिन होगा यूपी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, चर्चा में है ये नाम


पुलिस ने दी ये अहम जानकारी


सुराग मिलते ही क्राइम ब्रांच और रामपुर कला पुलिस की संयुक्त टीम ने कदुंनी में चौधरी स्टडियम के पास घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से ज़ख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें धर दबोचा गया.


पूछताछ में इनकी पहचान वाछिंत 25-25 हजार रुपये के शातिर अन्तर्जनपदीय बदमाश बब्लू कुमार, गोपाल उर्फ ओबिन्दर पुत्रगण प्रेमपाल सिंह निवासी जनपद शाहजहांपुर और रवि मिश्रा पुत्र धर्मपाल निवासी हडहा मलिकापुर थाना पाली जनपद हरदोई के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 28 हजार रूपये, वादी-परिजन के आधार कार्ड, परिचय पत्र, एक बैग, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमंचा, 09 जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है. मुठभेड़ को लेकर एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने जानकारी दी.


तीन कुख्यात अपराधी गंभीर रुप से घायल 


एनपी सिंह एएसपी दक्षिणी सीतापुर ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई थी, और तीन अपराधी जो किसी घटना को करने के लिए आ रहे थे उनसे आज हमारी मुठभेड़ हुई जिनमें तीन कुख्यात अपराधी गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.


घायल होने के उपरान्त स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया है,पूछताछ में जानकारी मिली कि ये वो अपराधी हैं, जो विगत सप्ताह सीएसपी संचालक से हुई लूट में वांछित चल रहे थे और इन पर 25-25 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था. यह कुख्यात अपराधियों का गैंग है जिसमें 7 लोग सम्मिलित थे, जबकि घटनास्थल पर केवल चार लोग ही आए थे, उनमें से दो मुख्य अभियुक्त हैं जो फरार चल रहे थे.


इसे भी पढ़ें:


UP News: दूसरी बार मुख्यमंत्री बने 'बुलडोजर बाबा', यूपी के साथ-साथ जश्न में डूबा सीएम योगी का गांव