Sitapur News: खेत पर काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आए, पति-पत्नी समेत 3 तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों के परिजनों के प्रति दुख जाहिर किया है. यहां तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई
UP News: सीतापुर जिले (Sitapur District) में आकाशीय बिजली (Lightening) गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. बिजली की चपेट में ये लोग उस वक्त आ गए जब वे खेत पर काम कर रहे थे. यह घटना रेउसा थाना क्षेत्र के तीन गांव नाहरौली, पुरवा मजरा सेउता और सिपतपुर गांव में हुई है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर किया है.
खेत में लगा रहे थे धान तभी गिरी बिजली
पहली घटना नाहरौली गांव की है जहां खेत में धान लगाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके घर का एक और सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया. दूसरी घटना पुरवा मजरा सेउता गांव की है जहां के निवासी संजय और उनकी बेटी पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसमें संजय की मौत हो गई जबकि बेटी निशा घायल है. तीसरी घटना सिपतपुर की है जहां खेत की नपाई के दौरान पेड़ के नीचे बैठे तीन लोग बिजली गिरने से घायल हो गए. घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है.
सीएम योगी ने उचित इलाज के दिए निर्देश
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की है. सीएम कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आकाशीय बिजली की घटनाओं में 'झुलसे लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.'