Sitapur Crime News: एक हत्यारे ने डॉक्टर को उसके ही अस्पताल में घुस कर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे ने तलवार से डॉक्टर पर इतने ताबड़तोड़ वार किए कि गले और सिर पर गहरे जख्म बनने के साथ ही एक हाथ भी कटकर अलग हो गया. घटना को लेकर मौके पर कोहराम मच गया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया. 


पैसों को लेकर था विवाद 
घटना हरगांव थाना इलाके की है. यहां के मुद्रासन में वहीं के निवासी 50 वर्षीय डॉ मुनेंद्र वर्मा अपना कमला अस्पताल चलाते थे. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जब वो अपने अस्पताल में थे तभी गांव के ही अच्छे लाल ने डॉक्टर पर तलवार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की वजह बकाया ना चुकाना बताया जा रहा है. बताते हैं कि डॉक्टर ने अच्छे लाल की कुछ जमीन खरीदी थी जिसका बैनामा भी हो गया था. लेकिन, तय कीमत में 2 लाख रूपए का भुगतान होना बाकी रह गया था. कई बार कहने के बाद भी बकाया ना मिलना दोनों के बीच रंजिश की वजह बन गया था.  


धारधार हथियार से किया हमला
मौके पर पहुंचे एसपी आरपी सिंह ने बताया कि मृतक डॉ मुनेंद्र प्रताप वर्मा जो की क्लिनिक चलाते हैं. जब वो मरीजों को देख रहे थे तभी इन्हीं के गांव के अच्छे लाल विश्वकर्मा अचानक यहां आ पहुंचा और धारधार हथियार से डॉक्टर के ऊपर प्रहार किया जिसमें डॉक्टर की मौत हो गई. अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मामला जमीनी विवाद का होना बताया जा रहा है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  



ये भी पढ़ें:  


अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बनेगी सपा की सरकार, अमित शाह को लेकर कही ये बात


यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले ओम प्रकाश राजभर, गठबंधन के लिए रखीं 5 शर्तें