सीतापुर: तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला शव, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका
UP News: एएसपी ने कहा आशंका है कि दोनों भाइयों ने संपत्ति के लालच में अपनी बहन की हत्या कर दी है जबकि मृतका के भाई ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
![सीतापुर: तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला शव, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका Sitapur Uttar Pradesh body of girl missing for 3 days found in pond police filed murder case ANN सीतापुर: तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला शव, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/f7e406d70689e9255ca8d8d1f4e4aeee1667612468564486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में बीते 3 दिनों से लापता एक युवती का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस (Sitapur Police) ने शव को निकालकर युवती की शिनाख्त कार्रवाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप (Murder Case) लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. घटना के बाद से तीनों आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस को आशंका है कि लड़की के भाइयों ने जमीन जायदाद की वजह से उसे मौत के घाट उतारकर शव तालाब में फेंक दिया है.
कमरे से ही थी गायब
घटना रेउसा थाना क्षेत्र के सेउता गांव के अम्बेडकर नगर की है. यहां के निवासी शहाबुद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री अफसार 31 अक्टूबर की रात अपने घर में कमरे में सोने गयी थी, लेकिन सुबह जब देर तक वह नहीं उठी तो परिवार वालों ने कमरे का ताला तोड़कर देखा कि वह अपने कमरे से ही गायब है. मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को दिए बगैर ही उसकी तलाश करते रहे और कल गांव के दक्षिण तालाब में युवती की लाश बरामद हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रेम प्रसंग का आरोप
पुलिस के मुताबिक युवती के शव पर चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. मृतका के भाई असलम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही मुकीम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शिकायत एक बार उसके घर पर भी की जा चुकी है. आरोप है कि मुकीम ने इसी के चलते अपने दोस्तों मुबारक और सज्जन के साथ युवती की हत्या कर दी और उसका शव तालाब में फेंक दिया.
एएसपी ने क्या कहा
सीतापुर के एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, हम इस पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं. युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है. ये लोग कुल 6 बहनें और 2 भाई हैं. पांच बहनों की शादी हो चुकी है. चूंकि मृतका घर में सबसे छोटी थी तो मरने से पहले इसके मां बाप ने पूरी सम्पत्ति दोनों भाई और मृतका के नाम वसीयत कर दी थी. एएसपी का कहना है अभी तक ऐसी आशंका है कि दोनों भाइयों ने संपत्ति के लालच में अपनी बहन की हत्या कर दी है. जल्द ही जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
UP News: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी गिरफ्तार! करीब नौ घंटे तक हुई पूछताछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)