(Source: ECI/ABP News)
Sitapur News: सीतापुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दी गई चेतावनी
एसडीएम ने बताया कि, लोगों ने अपनी दुकान और मकान के आगे नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे तुड़वाया जा रहा है. कोई भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![Sitapur News: सीतापुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दी गई चेतावनी Sitapur Uttar Pradesh encroachment removed from main road highway in presence of police ANN Sitapur News: सीतापुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दी गई चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/67e9e927d98a5fc4fb978573feb58b23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीतापुर के हरगांव नगर पंचायत के मुख्य चौराहे पर आज अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. यहां शासन के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पी.के. यादव, नायब तहसीलदार सदर सुधीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी हरगांव अरविंद सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी सहित देहात कोतवाली सीतापुर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग हाइवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया.
जेसीबी मशीन से कार्रवाई
यहां नाले पर पड़ी टिन शैडों को जेसीबी मशीन के द्वारा हटाया गया. बता दें कि, हरगांव क्षेत्र में लोगों ने अपनी दुकानों और मकानों के आगे अवैध अतिक्रमण किया है जिसको आज प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर हटवाया गया. मौके पर एसडीएम, सीओ और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
एसडीएम ने क्या बताया
एसडीएम सदर अनिल कुमार ने बताया कि, लोगों ने अपनी दुकान और मकान के आगे नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे तुड़वाया जा रहा है. हरगांव से सीतापुर, लहरपुर, लखीमपुर मार्ग पर सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा और जो नालियां बंद हो गई हैं उन्हें दोबारा शुरू कराया जायेगा. अब आगे इसके बाद कोई भी अवैध अतिक्रमण करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
IMS College Ghaziabad: IMS गाजियाबाद में लिफ्ट गिरने से 8 स्टूडेंट्स घायल, 3 की हालत गंभीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)