Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में धर्म छिपाकर शादी करने का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक वसीम ने अर्जुन बनकर शादी की. लड़की के साथ एक साल से हिंदू पहचान के साथ रहता रहा, इसके बाद जब उसके मुस्लिम होने का भेद खुला (Love Jihad) तो विवाद होने लगा. लड़की ने अपने परिवार को भी इस बारे में बताया. उसके परिजनों का भी लड़के से विवाद हुआ. इसके बाद लड़के ने दो टुक लड़की से कह दिया कि ज्यादा दिक्कत है तो तलाक ले लो. उसे लहरपुर तहसील भी लेकर गया. पुलिस (Sitapur Police) ने मामले में युवक को गिरफ्तार किया है.


लव जिहाद का मामला
लहरपुर इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है. इस सम्बन्ध में पीड़िता की ओर से लहरपुर पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को लहरपुर तहसील में बड़े ही नाटकीय ढंग से लव जिहाद के मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद तमाम अधिवक्ताओं के होश उड़ गए. वकीलों की ओर से ही घटना की सूचना लहरपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे लहरपुर कस्बा चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव की पूछताछ में जो मामला सामने आया वो काफी चौंकाने वाला है. 


UP Breaking News Live: आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, सर्वे कराए जाने के खिलाफ है याचिका


हिन्दू-रीति-रिवाज से किया विवाह
पुलिस पूछताछ के अनुसार तंबौर थाना क्षेत्र के इच्छा गांव निवासी 25 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती को लहरपुर इलाके के वसीम नामक युवक ने अपना नाम अर्जुन बताकर मंदिर में हिन्दू-रीति रिवाज के साथ विवाह किया. शादी के एक साल तक युवती आरोपी के साथ रही. इस बीच उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. जब पीड़िता को जानकारी हुई कि कथित अर्जुन हकीकत में वसीम है, तब उसने विरोध किया जिसके बाद आरोपी पक्ष पीड़िता को डरा धमकाकर लहरपुर तहसील लाया., जहां आरोपी और उसके परिजन उसे छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे. मामला वकीलों के सामने खुलने पर सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर उसे गांव के प्रधान के साथ घर भेज दिया है. पुलिस पीड़िता और उसकी मां के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. 


पीड़ित पक्ष ने क्या कहा
पीड़िता शर्मा देवी का ने बताया कि, वसीम नामक युवक ने अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लिया था. उसने पहले प्रेम संबंध बनाए. उसके बाद खुद को आगरा का निवासी बताकर लड़की के परिजनों से मिला. इसके बाद परिजनों ने हिदू रीति रिवाज से एक मंदिर में वर्ष 2018 में शादी कर दी और लड़की वसीम (बदला हुआ नाम अर्जुन) के साथ चली गयी. इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. युवती का कहना है कि उसके पति वसीम की पहली पत्नी को जब यह पता चला तो वे लोग ढूंढते हुए उसके घर आ गए और उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर तलाक का दबाव बनाने लगे. सोमवार की दोपहर तलाक के लिए जब युवती को लेकर लड़के वाले तहसील पहुंचे तो वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने पूरी कहानी जानने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी.


एसपी ने क्या बताया 
एसपी सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान ने बताया, लहरपुर तहसील में एक मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों से ये पता चला था कि दो लोग पहले पति-पत्नी के रूप में रहते थे, उनका कुछ विवाद था. पुलिस वहां पर पहुंची तो लड़की द्वारा पुलिस को शिकायत की गई और लिखित में एप्लीकेशन भी दी गई, जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि, एक युवक जिसका नाम वसीम है उसने अर्जुन नाम बताकर उसके साथ शादी की. वह उसके साथ काफी समय से रह रहा था और अभी उसकी असली पहचान पता चली है. लिखित शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर के आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


Ravi Kishan News: बार-बार मांगने के बावजूद नहीं मिले BJP सांसद रवि किशन के 3.25 करोड़ रुपये, मुंबई के कारोबारी पर केस दर्ज