UP Politics: योगी के मंत्री ने दी अखिलेश यादव को सलाह, उनके दावे पर तंज कसते हुए कही ये बात
Sitapur News: दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, खेल मंत्रालय ने कमेटी गठित कर दी है और जांच चल रही है, रिपोर्ट आएगी तो सच सबके सामने होगा.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर (Sitapur) के विशाल व्यापारी महासम्मेलन में शामिल होने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Minister in UP government Nitin Agarwal) का सीतापुर के व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम ने पहुंचे नितिन अग्रवाल को व्यापारी/बीजेपी नेता सागर गुप्ता ने गदा देकर सम्मानित किया. अन्य व्यापारियों ने मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर व साल उढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसा. मंत्री ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया.
अखिलेश पर क्या कहा
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि, अखिलेश यादव ने जो कहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीट हारेगी तो अखिलेश जी शायद ग्राउंड रियलिटी से बहुत दूर हो चुके हैं और उन्हें अब जनता की नब्ज समझ में नहीं आ रही हैं. मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि वह अपना ही गढ़ बचा ले, जो अपना गढ़ हार चुके हैं. 2024 के चुनाव में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सभी 80 की 80 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
और क्या कहा मंत्री ने
बागेश्वर धाम पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर मंत्री ने कहा कि, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि खेल मंत्रालय ने कमेटी गठित कर दी है और उसकी जांच चल रही है, जब उसकी रिपोर्ट आएगी तो सच सबके सामने होगा. जीएसटी के छापे मारी अभियान पर मंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं करती है. जैसे ही इस बात की जानकरी हुई वैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही को रोका.