Sitapur News: भारी बारिश से सैकड़ो गांवों में जल प्रलय, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर पहुंचे विधायक
UP News: लगातार बारिश से घाघरा-सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बाढ़ से रेउसा क्षेत्र के करीब 150 से अधिक गांव प्रभावित हैं. ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में रेउसा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का विधायक ज्ञान तिवारी (MLA Gyan Tiwari) ने मंगलवार को पहुंचकर जायजा लिया. विधायक ने इलाके के प्रभावित गांवों का भ्रमण कर राहत सामग्री वितरित की. विधायक ने पीड़ितों से भी बातचीत कर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) और केन्द्र की मोदी सरकार (PM Narendra Modi) बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है. इलाके के ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, नदी काफी ऊपर बह रही है जिसको लेकर लोगों में काफी चिंता बनी हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ को लेकर तमाम उपाय भी किए गए हैं और बाढ़ राहत केंद्र भी खोले गए हैं.
राहत सामग्री और खाना वितरित किया
विधायक ने आगे कहा कि, साथ ही साथ तमाम बाढ़ चौकियों को भी एक्टिवेट कर दिया गया है. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बाढ़ के हालात पर नजर रखे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके में विधायक ने राहत सामग्री और खाना वितरित करने के साथ स्टीमर से गावों में जाकर जल प्रलय की हकीकत भी जानी.
Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
रेउसा के 150 से अधिक गांव प्रभावित
बता दें कि लगातार हो बारिश से घाघरा-सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 4 दिनों में लगभग 32 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बाढ़ से रेउसा क्षेत्र के करीब 150 से अधिक गांव प्रभावित हुए है. संपर्क मार्ग टूट जाने से ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
इन गांवों में घरों और खेतों में भरा पानी
इसके अलावा ग्राम पंचायत रामीपुर गोडवा, चहलारी, राजापुर, शिवपुरी, मेऊडी छोलहा, ताहपुर, हुसैनपुर खानी, सिपतपुर, मुजेहना, असईपुर, कोलिया छडिया, बसंतापुर, दुलामऊ, लालपुर, सीपतपुर, रंडाकोडर, राजपुर क्योटना, लडिलापुर, बछमरिया, नसीरपुर सरकार, जठपुरवा, गुरगुज पुर, सुकेठा, जगदीशपुर आदि ग्राम पंचायतों में भी बाढ़ का पानी घरों और खेतों में भरा हुआ है.
प्रशासन की बाढ़ की स्थिति पर पूरी नजर
तहसील प्रशासन लगातार बाढ़ क्षेत्र में राहत कार्य कर रहा है. एसडीएम, सीओ समेत तहसीलदार और प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर पूरी नजर बनाये रखे हुए हैं और ग्रामीणों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य और तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह की देखरेख में लोगों को लंच पैकेट और फलों का वितरण किया जा रहा है. इसके बावजूद गोलोक कोंडर के निर्मल पुरवा, आशाराम पुरवा, परमेश्वर पुरवा, गार्गी पुरवा आदि कुछ ऐसे भी गांव हैं जहां लोगों को पहुंचने में मुश्किल हो रही है. वहीं अब जो नए गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वहां के लोग भी प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप