Sitapur News: भाई ने बेटों के साथ मिलकर की दो सगे भाइयों की हत्या, पेड़ काटने के लिए हुआ विवाद
UP News: घायल होने पर दोनों भाई खेत से भागने लगे. आरोपियों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया. पहले गिराकर दोनों को पीटा फिर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
Uttar Pradesh News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में सगे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने ही दो भाइयों की हत्या (Murder) कर दी. उसने खेत में दौड़ा-दौड़ाकर भाइयों को मारा है. बताया जा रहा है कि खेत की मेढ़ में यूकेलिप्टिस के पेड़ कटने के दौरान पैसों के बंटवारे को लेकर चारों भाई में विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी डॉ राजीव दीक्षित, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह और रामकोट पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस (Sitapur Police) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है. मामला रामकोट थाना इलाके के बीहट गौर गांव का है.
गांव के लोगों का कहना है कि चारों भाइयों के खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ लगा था, जो बिक चुका था. शुक्रवार को पेड़ कटना था. पेड़ कटने के दौरान ही पैसों का बंटवारा भी हो रहा था. उसी समय चारों में पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया. मामला बढ़ने पर मारपीट होने लगी. तभी सबसे बड़े भाई छोटे ने अपने बेटों के साथ मिलकर मनीष उर्फ ननकऊ (45) ,मुनेंद्र उर्फ मुन्ना (32) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
सबसे छोटे भाई रामू ने बताया, गुरुवार को भी घर में विवाद हुआ था. तब बड़े भाई के बेटों ने जान से मारने की धमकी दी थी और आज इन लोगों ने हत्या कर दी. दो भाइयों की मौत के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं.
गिराकर दोनों को पीटा
घायल होने पर दोनों भाई खेत से भागने लगे. आरोपियों ने दोनों का पीछा कर लिया. कुछ ही दूर जाने पर दोनों को पकड़ लिया. पहले गिराकर दोनों को पीटा फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर आए गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद से आरोपी अपने बेटों संग फरार है. बता दें, चारों सगे भाइयों के पिता का नाम रामसनेही शुक्ला है.
गांव के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि, जहां घटना हुई मेरा खेत बगल में ही है. मैं उसमें काम कर रहा था. इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि दोनों भाई जमीन पर गिरे थे. दोनों की मौत चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तहरीर के अनुसार आरोपी बड़े भाई सुनील उसके बेटों मोहन, दीपू और गोपाल पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
एसपी ने क्या बताया
सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान के अनुसार खेत में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ को काटने के लिए 4 सगे भाइयो में विवाद हो गया, तभी सबसे बड़े भाई सुनील और उसके 3 बेटों मोहन, दीपू, और गोपाल ने मिलकर मनीष और मुनेंद्र पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा. मौके से घायल दोनों भाई भागे लेकिन हमलावर भाई और उसके बेटो ने दोनों भाइयों को पकड़कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए. पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.