Azam Khan News: सपा नेता और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता (SP leader Anoop Gupta) ने आजम खान की जेल से रिहाई (Azam Khan Release) पर कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमें निर्देश दिया था "आजम खान का जितना भी ख्याल रख सकते हैं रखें." उन्होंने कहा "आजम खान मेरे घर मुझे देखने आए थे और मुझे अपने ख्याल रखने को कहा. हमसे जितना भी हो सका हमने उनके लिए किया." उन्होंने कहा "आजम खान से मेरी कुछ खास बात नहीं हुई. अब मैं लखनऊ जाउंगा वहां उनसे मेरी मुलाकात होगी."


कई विधायक मौजूद थे
सपा नेता अनूप ने कहा "आजम खान की मेरे परिवार के सभी लोगों से भी बात हुई. वे मेरे घर पराठे खाए. उनके बेटे ने भी पराठे खाए. प्रशासन उन्हें (आजम खान) मीडिया से बात करने से मना कर रहा है. मना किया गया कि पत्रकारों से बात न कराएं. बता दें कि इस दौरान सपा के कई विधायक अनूप मिश्रा के घर मौजूद थे. 


Azam Khan Release : आजम खान की रिहाई पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा - झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं


लगा नहीं सपा से नाराज हैं-अनूप
अनूप गुप्ता ने कहा "सपा से आजम नाराज हैं ऐसा उनकी बातों से नहीं लगा." उन्होंने कहा "पहले अखिलेश यादव के प्रतिनिधिमंडल से आजम खान को प्रशासन ने मिलने नहीं दिया था." अनूप गुप्ता ने बताया कि जेल में बंद आजम खान बहुत ज्यादा लोगों से मुलाकात नहीं करते थे. 


आज जेल से रिहा हुए
बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान शुक्रवार को सीतापुर से जेल से बाहर आ गए. 27 महीनों से जेल में बंद आजम खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. आजम खान की रिहाई के दौरान सीतापुर जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.


आजम खान, सीतापुर से सीधे रामपुर जाएंगे. आजम खान को रिसीव करने के लिए, प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव, सपा विधायक और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और आशू मलिक सीतापुर जेल पहुंचे थे.


Azam Khan की रिहाई के बाद शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना, सपा की बेरुखी पर बोले- अखिलेश से पूछिए