Uttar Pradesh News: यूपी में सीतापुर (Sitapur) के थाना महोली में दो पक्षों में वर्चस्व की जंग गैंगवार में बदल गई. मंगलवार देर रात दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. रंजिश इतनी बढ़ गई कि गोलियां तक चल गईं जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. मामला महोली थाना कोतवाली क्षेत्र चंदपुरवा का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Sitapur Police) ने एक असलहा, बंदूक और कारतूस बरामद करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है. आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है. 


कैसे हुई शुरुआत
मंगलवार की शाम को छोटकन्ने पासी का दामाद अंकित अपनी बाइक से ससुराल से अपने गांव रेवाना (सदिकापुर सरैया) जा रहा था. आरोप है कि रास्ते में हरिनाथ ठाकुर ने बाइक की रफ्तार ज्यादा होने का हवाला देकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. गांव में ठाकुरों और पासियों में वर्चस्व या कहें कि चुनावी रंजिश को लेकर विवाद था. अंकित ने वापस जाकर यह बात अपनी ससुराल और घर में बताई तो पासी समुदाय का गुस्सा भड़क उठा.


UP Politics: अगले लोकसभा से पहले समाजवादी पार्टी किसके साथ करेगी गठबंधन? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा खुलासा 


करने लगे फयरिंग 
आरपार की लड़ाई का मूड बना और सबके घर से बंदूकें उठने लगीं. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पंकज ठाकुर डेयरी पर दूध लेने जा रहे थे. जब वह पासी टोला से निकले तो लोगों ने दामाद को पीटने की उलाहना दी. महिलाओं की नाराजगी देख पंकज ने असलहा निकाल लिया और फायर कर मौके से भाग खड़ा हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों में बंदूकें गरजने लगीं. पथराव के बाद पासी बिरादरी पर ठाकुर हावी होने लगे. 


दो को लगी गोली
गैंगवॉर के दौरान ठाकुर पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से कमलेश (30) पुत्र मंगूलाल और सत्य कुमार (25) पुत्र मेवालाल को गोली लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. धरपकड़ के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी पंकज और हरिनाथ उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.


दो गिरफ्तार
घायल के भाई ने ने बताया कि ठाकुर बिरादरी के लोगों से उसके परिवार की चुनावी रंजिश चल रही थी. कल ठाकुर पक्ष के द्वारा उनपर हमला कर दिया गया और फायरिंग की गई. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. घायलों की हालत ठीक है.


Rajpath Renamed: 'राजपथ' का नाम 'कर्तव्य पथ' किए जाने पर CM योगी की आई प्रतिक्रिया, कहा- 'यह भारत का सनातन उद्घोष है'