Sitapur News: कोटे की दुकान के चयन के दौरान जमकर उपद्रव और मारपीट, BDO की गाड़ी पर पथराव, कई घायल
UP News: कुछ अराजक तत्वों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट और उपद्रव किया गया. घटना के दौरान बीडीओ सकरन की गाड़ी पर पथराव हुआ जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर (Sitapur) के सकरन विकासखंड क्षेत्र (Sakran development block) के जमलापुर ग्राम पंचायत में आज मंगलवार को कोटे की दुकान के चयन के दौरान कुछ लोग उपद्रव और मारपीट करने लगे. इस घटना में कुछ लोगों को जहां चोट आई है वहीं खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) सकरन की गाड़ी पर भी पथराव किया गया. बीडीओ (BDO) सकरन राम लगन वर्मा के साथ एडीओ पंचायत श्री कृष्ण सरोज, एडीओ आईएसबी जितेंद्र रस्तोगी, सचिव सुभाष दीक्षित, शिवमंगल मिश्रा मंगलवार को जमलापुर गांव में कोटे की दुकान के चयन के लिए गए थे.
क्या थी मारपीट की वजह
चयन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom fighter) के परिवार में किया जाना था. नियमानुसार परिवार की तीसरी पीढ़ी तक ही लाभ मिलना था लेकिन आवेदक चौथी पीढ़ी से था जिसके चलते आज चयन प्रक्रिया रोक दी गई थी. इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट और उपद्रव किया गया. घटना के दौरान बीडीओ सकरन की गाड़ी पर पथराव हुआ जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.
बीडीओ सकरन ने क्या बताया
बीडीओ सकरन राम लगन वर्मा ने बताया कि, कोटे की दुकान के चयन को लेकर अंगरौजा गांव स्थित पंचायत भवन में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में अज्ञात लोगों के द्वारा माहौल बिगाड़ने को लिए उपद्रव किया गया. घटना की जानकारी सकरन पुलिस को दी गई है. एसएचओ सकरन मनीष सिंह ने बताया कि, कोटे की दुकान के चयन के दौरान हुए विवाद में दोनों पक्षों की ओर से दर्जन भर लोगों की नामजद तहरीर दी गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.