Sitarganj: मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, हत्या की साजिश का हुआ था खुलासा
मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है.
![Sitarganj: मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, हत्या की साजिश का हुआ था खुलासा Sitarganj bjp workers demanding z plus security for minister saurabh bahuguna ann Sitarganj: मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, हत्या की साजिश का हुआ था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/3cd2213af624c0da3b7a95da5b1937141665494025357490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद अब शक्तिफार्म के बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने सरकार से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus Security) देने की मांग की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग का ज्ञापन आज सितारगंज एसडीएम को सौंपा.
सीएम धामी के नाम ज्ञापन में यह लिखा
सितारगंज विधानसभा के शक्ति फार्म क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि कुछ लोगों द्वारा सितारगंज विधायक कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को जान से मारने की साजिश रची जा रही थी. जिसकी समय से पहले जानकारी होने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपियों की पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की जानमाल और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाए. जिससे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और उनके परिवार की सुरक्षा हो सके और भविष्य में कोई भी दुर्घटना से बचा जा सके.
UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप
अभी 'Y' कैटिगरी की मिली हुई है सुरक्षा
सितारगंज के एसडीएम तुषार सैनी ने बताया, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के लिए एक ज्ञापन दिया है, जिसमें मंत्री सौरभ बहुगुणा के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की गई है, ज्ञापन को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से आज ही माननीय मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा. मंत्री जी की सुरक्षा अभी वाई कैटिगरी की है, और ये ही बताना चाहूंगा कि इस मामले में गिरफ्तारी भी चुकी है.'
ये भी पढ़ें -
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए बोले चंपत राय, 'राजनेताओं को उनसे सीखनी चाहिए ये बात'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)