यूपी: सहारनपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद छह बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश ज्वैलर की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे. बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुरानी लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है.
सहारनपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के सहारनुपर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. थाना फतेहपुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को एक देसी पिस्टल, चार अवैध तमंचे, सात कारतूस, 20 हजार की नगदी और चार मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आए बदमाश बदमाश एक ज्वैलर की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे.
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बीती रात थाना फतेहपुर पुलिस और अभिसूचना शाखा ने एक मुखबिर की सूचना पर जनहित पॉलिटेकनिक के पास कस्बा छुटमलपुर में दबिश देकर रात दो बजे एक मुठभेड़ के बाद बबलू , मिन्टू , अकिंत , सुमित, हिमांशु और मोहित को गिरफतार किया गया है.
भटनागर ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि रात में वे लोग रामचन्द्र ज्वैलर की दुकान व मकान पर डकैती डालने के लिए इकटठा हुए थे. उन्होंने बताया कि एक बदमाश बबलू ने बताया कि 13 मार्च को उसने अपने साथी नीटू के साथ गंगोह क्षेत्र से करीब 60 हजार रुपये लूटे थे, जिसमें से उसके हिस्से में 30 हजार रूपये आये उसमें से 20 हजार रूपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.
यह भी पढ़ें: