प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है. मानसून की पहली बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने की यह दर्दनाक घटना जिले की करछना व बारा तहसील की है. मौत का शिकार हुए आधा दर्जन लोगों में सात साल के एक बच्चे के साथ ही चार नाबालिग भी शामिल हैं. एक साथ छह लोगों की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. कमिश्नर आर रमेश कुमार ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.


पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज समेत यूपी के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर अफ़सोस जताते अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. यूपी सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को चार -चार लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने का एलान किया है. इसके साथ ही अफसरों को घायलों का समुचित इलाज सरकारी खर्च पर कराए जाने की भी हिदायत दी गई है.


प्रयागराज में पिछले दो दिनों से मानसून की पहली बारिश हो रही है. बृहस्पतिवार की शाम को हुई तेज बारिश के दौरान यमुनापार के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. इनमे से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान. हादसे के वक्त कोई खेतों में काम कर रहा था तो कोई बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे खड़ा हुआ था. इन्होंने खुद को बारिश में भीगने से बचा लिया, लेकिन आसमान से गिरी बिजली मौत की शक्ल में इन पर झपट्टा मारकर टूट पडी.


ये भी पढ़ें.


UP Covid Update: यूपी के कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, 24 घंटे में निकले 654 नए केस, 15 मरीजों की मौत