प्रयागराज, मो. मोईन. कानपुर के बाद अब संगम नगरी प्रयागराज में भी लड़कियों के शेल्टर होम में भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. जिले के राजकीय बालिका गृह में तीन और लड़कियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले भी यहां की तीन लड़कियां कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. बतादें कि प्रयागराज के बालिका गृह में अब तक 6 लड़कियां कोरोना का शिकार हो चुकी हैं. तीन नए मामले सामने आने के बाद बालिका गृह को पूरी तरह खाली करा दिया गया है. यहां रहने वाली लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. बालिका गृह को अब पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद ही फिर से शुरू किया जाएगा. इसके अलावा शहर के जिस खुल्दाबाद इलाके में यह बालिका गृह चल रहा था, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर करीब 300 मीटर के दायरे को बैरीकेड कर दिया गया है.


प्रयागराज का यह राजकीय बालिका गृह शहर के खुल्दाबाद इलाके में चलता था. इसी कैंपस में शिशु गृह और बाल सुधार गृह भी है. पिछले हफ्ते हुई रैंडम जांच में यहां की दो लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इसके बाद एक और लड़की संक्रमित हुई थी. जांच का दायरा बढ़ा तो अब तीन और लड़कियां संक्रमित हो गई. किसी भी बालिका गृह में बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती. वहां काम करने वाले स्टाफ भी आम तौर पर अंदर ही रहते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसी बाहरी व्यक्ति के गए बिना बालिका गृह की तमाम लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ रही है. इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी गंभीर रुख अपनाते हुए प्रशासन से जवाब तलब कर लिया है. सरकारी अमला भी अभी तक प्राइमरी सोर्स का पता नहीं लगा सका है।.


बतादें कि प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या अब यहां 425 के पार हो गई है. रोजाना करीब दो दर्जन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: नोएडा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में कोविड हेल्प डेस्क, जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश