चित्रकूट. जिले के मऊ थाना क्षेत्र के ताड़ी गांव में शनिवार देर शाम अचानक लगी आग की चपेट में आकर 6 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. आग पहले एक झुग्गी में लगी, जिसने कई और झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
मऊ के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवदीप शुक्ला ने रविवार को बताया, "ताड़ी गांव में शनिवार की शाम करीब 7 बजे बृजलाल नाम के शख्स की झोपड़ी में आग लग गई जिसने अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया."
उन्होंने बताया, "ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक वहां रहने वालों का सारा सामान जल चुका था."
कई लोग हुए बेघर
एसडीएम ने बताया, "झोपड़ियां ही गरीबों का आशियाना थीं, जो अब बेघर हो गए हैं. लेखपाल से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके बाद सरकारी मदद दी जाएगी. फौरी तौर पीड़ितों को राशन व कंबल आदि की व्यवस्था करा दी गयी है।"
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आशंका है कि बच्चों ने खेल-खेल में माचिस की तीली जलाई होगी, जिससे यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: