बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर जिले में भीषण हादसा हुआ है. यहां एक बाइक को बचाने के चक्कर में डिजायर कार पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. पानी में डूबने के कारण कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया है.
शक्तिपीठ के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
दिल दहला देने वाला ये हादसा नेशनल हाइवे 730 बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर लौकहवा गांव के पास हुआ है. खबर के मुताबिक, गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह करीब 7 बजे गोंडा जिले से निकले थे. पूरा परिवार सुबह करीब 9 बजे लौकहवा गांव के पास हादसे का शिकार हो गया.
चश्मदीदों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार बलरामपुर से तुलसीपुर की तरफ जा रही थी. वहीं, पैशन प्रो बाइक पर सवार दो लोग तुलसीपुर से बलरामपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाइक सड़क पर गिरी हुई थी और कार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी हुई थी जिसमें लोग फंसे हुए थे. ग्रामीणों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. कार में कुल 6 लोग सवार थे जिनमें सभी की मौत हो चुकी है.
मृतकों में तीन बच्चे शामिल
मृतकों में कृष्ण कुमार सिंह, स्नेहलता, शत्रुहन सिंह (ड्राइवर), उत्कर्ष, सौम्या उर्फ लिलि, अनमोल शामिल हैं. यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. मृतकों में 3 बच्चे, दो पुरुष और एक महिला शामिल है. मनहना गांव के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार उनके रिश्तेदार थे. मृतक के बेटे उत्कर्ष का जन्मदिन था जिसके लिए वह सपरिवार शक्तिपीठ देवीपाटन दर्शन के लिए जा रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि जो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह राहुल सिंह नाम के व्यक्ति की है, जो उन्हीं के रिश्तेदार है. कृष्ण कुमार उन्हीं की गाड़ी मांग कर दर्शन के लिये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: