यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) कहर बरपा रहा है. जिले में जीका वायरस के 6 और नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही जिले में जीका वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लैब की रविवार को आई रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला और दो पुरुषों समेत चार महिलाओं में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है.


कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, स्वास्थ्य और नागरिक विभागों की एक टीम के साथ क्षेत्र का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. चिकित्सा टीमों ने अब तक शहर के चकेरी इलाके में जीका वायरस प्रभावित इलाकों से 645 संदिग्ध लक्षण वाले, बुखार से पीड़ित और गर्भवती महिलाओं के नमूने इकट्ठा किए हैं. इन नमूनों को लखनऊ में केजीएमयू लैब और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया है.


कांशीराम अस्पताल में बना विशेष वार्ड
उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग के निदेशक जीएस बाजपेयी ने कहा कि कांशीराम अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है, जहां लखनऊ के जीका वायरस के मरीजों को भर्ती किया गया है. वार्ड में मरीजों को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है.


कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), नेपाल सिंह ने कहा, "सभी संक्रमित व्यक्ति वायु सेना स्टेशन क्षेत्र के बाहर के हैं. वे चकेरी के हरजिंदर नगर लाल बांग्ला, पूनम टॉकीज, लालकुर्ती कैंट, ओमपुरवा और काली बाड़ी इलाकों में रहने वाले नागरिक हैं। सभी प्रभावित इलाकों में चिकित्सा और नागरिक टीमों द्वारा एंटी-लार्वा स्प्रे किया जा रहा है." उन्होंने कहा कि सभी 6 मरीजों को होम क्वारंटीन में रखा गया है और उनका इलाज शुरू हो गया है.


नेपाल सिंह ने आगे कहा, "सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं. उनके परिवारों को भी जांच रिपोर्ट आने तक घर पर रहने की सलाह दी गई है. संक्रमित व्यक्तियों के घरों के आसपास करीब 400 घरों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है. फॉगिंग और एंटी लार्वा का लगातार छिड़काव किया जा रहा है. एक बार जब उनका क्रॉस निगेटिव टेस्ट हो जाएगा तो परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन खत्म हो जाएगा."


शनिवार को मिले थे तीन पॉजिटिव
इससे पहले शनिवार को वायुसेना के दो कर्मचारियों समेत तीन और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीका वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है. सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर स्वच्छता, राज्यव्यापी निगरानी अभियान, लार्वा विरोधी रसायनों के छिड़काव, फॉगिंग और स्वच्छता अभियान का व्यापक अभ्यास कर रहा है. वायरल फीवर, वेक्टर जनित बीमारियों और अन्य लक्षणों वाले मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: महिलाओं को फ्री बस यात्रा, छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन... प्रियंका ने जारी किया महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र


UP Election: अखिलेश यादव का योगी पर तंज, बोले- जिस सोफे पर सीएम बैठते हैं वो सपा सरकार ने खरीदा