चंदौली में चकिया कोतवाली के सैदपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सिलेंडर फटने से कुल 6 लोग और एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. दरअसल, सुरेश पाल अपने बच्चों के साथ सैदपुर बाजार में किराए पर रहते हैं. ये सैदुपर बाजार में ठेले पर बर्गर, ममोज आदि की दुकान लगाते हैं.


प्रतिदिन की तरह आज भी सभी सामान बनाने की तैयारी कर रहे थे. ममोज बनाते समय एकाएक सिलेंडर फटने से सुरेश पाल उनके बेटे पुष्पेंद्र पाल, बहु प्रियंका पाल और प्रियंका के दो बच्चे अनन्या और गौरी सिलेंडर फटने से घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति जो स्थानीय था वो भी इस घटना में घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में इलाज के लिए लाया गया. इलाज के दौरान बच्चों की तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्हें चंदौली के जिला अस्पताल बर्न वार्ड में रेफर कर दिया.


जालौन जिले के रहने वाले हैं सुरेश पाल


सुरेश पाल जालौन जिले के नवासा गांव के रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से चकिया के सैदुपर बाजार में रहकर व्यापार कर रहे थे. इस घटना के बाद सैदुपर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर निशांत उपाध्याय का कहना है कि सभी का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है. बच्चों को जिला अस्पताल बर्न वार्ड में बेहतर इलाज के लिए भेज रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-


Rahul Gandhi Back on Twitter: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, NMP को बताया 'राष्ट्रीय मित्रिकरण योजना'


Defence News: सी-130 जे एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस के लिए वायुसेना ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से किया 5 साल का करार