Deoria Murder News: यूपी के देवरिया जिले में सोमवार (2 अक्टूबर) को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
इस घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. घटनास्थल पर चीख-पुकार से पूरा गांव सहम उठा है. गांव में तनाव का माहौल है. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी गई है. गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए, पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही है. मुख्यमंत्री खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से पल पल की जानकारी ले रहे हैं.
देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
दरअसल, फतेहपुर गांव के लेड़हां टोले के सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का गांव के ही अभयपुरा टोले के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भी मौत
इसी को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान लाठी-डंडों, बंदूक और अन्य हथियारों से लैस लोगों ने सत्य प्रकाश के घर पर धावा बोल दिया. मृतकों में ज्यादातर सत्य प्रकाश के परिवार के ही सदस्य हैं. इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की भी मौत हो गई है.
डीजीपी ने एसपी से मांगी रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया. छह लोगों की मौत की खबर से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. घटना की फिलहाल जांच चल रही है. एक साथ छह लोगों की हत्याओं के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. इस मामले को लेकर डीजीपी ने एसपी संकल्प शर्मा से रिपोर्ट मांगी है.
एक पक्ष के पांच लोगों की हत्या
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई और दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की मृत्यु हुई.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है. आज सुबह प्रेम यादव सत्य प्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी. कुछ देर बाद प्रेम यादव के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया. मामले में दो गिरफ्तारी हुई है. प्रकरण की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
UP News: ब्रिटेन की संसद में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा, ब्रिटिश सांसद ने की तारीफ