Basti News: आबकारी और मुंडेरवा पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है. हाईवे पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियांव के पास सड़क किनारे दो टैंकरों से स्प्रिट चोरी करते समय रंगे हाथ छह लोग हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस और आबकारी टीम स्प्रिट वाली दोनों टैंकरों के साथ ही पिकअप और गैलन में भरी स्प्रिट को लेकर मुंडेरवा थाने पहुंची. हरदोई से गोरखपुर के गीडा स्थित आईजीएल कंपनी में स्प्रिट लेकर जा रहे दोनों टैंकरों के चालक मुंडेरवा थाने के नरियांव चौराहे से बस्ती की तरफ मुड़ गए. इसके बाद हाई वे के किनारे गाड़ी खड़ी कर सील तोड़ दिए और टैंकर से स्प्रिट निकालने लगे.


टैंकर से निकाल रहे थे स्प्रिट


इस काम में कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो गए. अभी वे 50 लीटर की 13 गैलनों में 650 लीटर स्प्रिट निकाल कर पिकअप संख्या यूपी 51 बीटी 1318 पर लाद ही रहे थे, तभी जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सदर गिरजेश कुमार और मुंडेरवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने दोनों टैंकर यूपी 17 एटी 8480 व एचआर 63 सी 7331 को चालक सहित पकड़ लिया. इसके अलावा पिकअप के साथ भी तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं.


छह लोग हिरासत में


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, अक्सर हाईवे पर स्प्रिट के टैंकरों से स्प्रिट चोरी करने और अवैध शराब बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इसमें लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए हाईवे किनारे मुखबिर सक्रिय किए गए. जैसे ही सूचना मिली पुलिस और आबकारी की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कराई गई. मुकदमा दर्ज कर स्प्रिट के साथ पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.



ये भी पढ़ें.


UP Crime News: बदायूं में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर आए थे हत्यारे