गाजियाबाद. गाजियाबाद में बदमाश कितने बेखौफ हैं जिसका एक और नजारा देखने को मिला. गाजियाबाद के पॉश इलाके चिरंजीव विहार में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने आठ लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान एक आठ महीने के बच्चे को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर रखा. वारदात के समय एक महिला के साथ बदसलूकी भी की गई. पुलिस दावा कर रही है कि इस घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.


घर के मुखिया से की मारपीट


गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके के चिरंजीव विहार में रात में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. दरअसल पीड़ित परिवार के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे रसोई की खिड़की तोड़कर छह हथियारबंद बदमाश घर में अंदर घुस गए. यहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को उन्होंने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं घर के मुखिया गोपाल शर्मा के साथ तो इतनी मारपीट की कि उनको अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा. बदमाशों ने आठ महीने के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर घर में रखी सभी ज्वैलरी और नकदी लूट ली. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 8 लाख के जेवर और एक लाख कैश लूटा है.


एसएसपी ने कहा-जल्द होगा खुलासा


इतना ही नहीं वारदात के समय जो महिलाएं कान और हाथों में जेवरात पहने थी वह भी बदमाश लेकर फरार हो गए. इस सनसनीखेज डकैती की वारदात के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. गाजियाबाद एसएसपी ने रटा रटाया बयान मीडिया के सामने पेश किया गया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा.


आपको बता दें कि पूर्व में इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों में चोरी हुई थी, उसके बावजूद घटना से सबक नहीं लिया गया अगर पुलिस घटना से सबक ले लेती तो शायद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता.


ये भी पढ़ें.


देश के सबसे बड़े तेल माफिया मनोज गोयल के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई सिर्फ दिखावा