बहराइच: चाकू से गोदकर मासूम बच्ची की हत्या, दरगाह के पास मिला शव, रेप की आशंका
बहराइच में श्रावस्ती के नासिरगंज से एक परिवार गाजी सरकार की दरगाह पर इबादत करने आया था। इसी दौरान रात में उनकी मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
![बहराइच: चाकू से गोदकर मासूम बच्ची की हत्या, दरगाह के पास मिला शव, रेप की आशंका six year old girl murder near dargah in bahraich बहराइच: चाकू से गोदकर मासूम बच्ची की हत्या, दरगाह के पास मिला शव, रेप की आशंका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/02/23201019/behraich-murder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहराइच, एबीपी गंगा। बहराइच में अपने माता पिता के साथ गाजी सरकार की दरगाह पर जियारत को आई बच्ची का शव दरगाह परिसर के बाहर सुनसान झाड़ियों में मिला। शव को देखने के बाद रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि श्रावस्ती के नासिरगंज से एक परिवार गाजी सरकार की दरगाह पर इबादत करने आया था। सुबह बच्ची के गायब होने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो पुलिस का सहारा लिया। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव परिसर से कुछ दूर झाड़ियों में मिला।
बहराइच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि श्रावस्ती जिले के नासिरगंज के निवासी साबिर अपने परिवार के साथ दरगाह शरीफ में जियारत करने आए थे।
एसपी ने बताया कि रात में परिवार पास में ही स्थित एक बाग में ठहरा था। देर रात उनकी छह साल की बच्ची गायब हो गयी। उन्होंने बताया कि काफी तलाश करने के बाद रविवार सुबह उसका शव दरगाह के नजदीक झाड़ियों में मिला।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)