रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मैजिक में मारी टक्कर, 16 श्रद्धालु घायल
सलोन-जायस मार्ग पर जगतपुर गांव के पास चालक मुहम्मद शकील निवासी मेदापुर ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और सवारियों से भाड़ा लेने लगा। तभी अचानक पीछे से एक ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
रायबरेली, एबीपी गंगा। रायबरेली में हुए भीषण सड़क हदसे में 16 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे। सभी श्रद्धालु टाटा मैजिक में सवार थे और सोमवार तड़के सलोन-जायस मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद सभी श्रद्धालु मैजिक के अंदर ही दब गए। हदसे में घायल हुए सभी लोगों को नसीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सुबह के वक्त हुआ हादसा
रविवार रात मैजिक गाड़ी से चालक समेत 16 लोग ऊंचाहार के गोकना घाट पर गंगा स्नान करने गये थे। सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सलोन-जायस मार्ग पर जगतपुर गांव के पास चालक मुहम्मद शकील निवासी मेदापुर ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और सवारियों से भाड़ा लेने लगा। तभी अचानक पीछे से एक ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
घायलों के नाम
नसीराबाद सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी आनंद शंकर ने बताया कि चालक मुहम्मद शकील निवासी मेदापुर, विक्रम निवासी पदुमपुर, ज्ञानवती निवासी ग्राम किया, पुष्पा निवासी मौहरिया, अभिषेक व राज, संग्राम निवासी त्रिलोकपुर व लालता निवासी मधुकरपुर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रामकरन निवासी शाहपुर, श्याम कली निवासी बेवल, लता निवासी मेदापुर, गीता निवासी जामो, मेड़ीलाल निवासी परैया, संगीता निवासी सुजवरिया व सचिन निवासी पूरे कनपुरियन का प्राथमिक उपचार किया गया।