Siyana Violence: स्याना हिंसा के आरोपी को BJP ने बनाया मंडल अध्यक्ष, यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की हुई थी हत्या
UP News: पश्चिमी यूपी के स्याना में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हिंसा के आरोपी सचिन अहलावत को बीजेपी (BJP) ने अब मंडल अध्यक्ष बना दिया है.
UP News: पश्चिमी यूपी के स्याना में साल 2018 के दौरान हुई हिंसा के आरोपी को बीजेपी (BJP) ने बीबी नगर मंडल का अध्यक्ष बना दिया है. पिछले हफ्ते बीजेपी ने 31 मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे. उन नामों में सचिन अहलावत (Sachin Ahlawat) को बीबी नगर का मंडल अध्यक्ष बनाने का एलान किया गया था.
स्याना हिंसा में यूपी पुलिस के जाबाज इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्याना विधानसभा क्षेत्र के बीबी नगर का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. स्याना हिंसा में सचिन अहलावत भी आरोपी है. स्याना हिंसा के बाद सचिन अहलावत को जेल भेजा गया था. स्याना हिंसा के आरोपी सचिन अहलावत को मंडल अध्यक्ष बनाने पर बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है.
सचिन अहलावत अभी जमानत पर जेल से बाहर है. सचिन पर दंगा करने और पब्लिक सर्वेंट को उसका कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला करना शामिल है.
Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्रतिमा का नहीं होगा नगर भ्रमण कार्यक्रम, इस वजह से हुआ रद्द
आरोपों का किया खंडन
इस हिंसा में SHO सुबोध कुमार सिंह सहित दो लोगों की जान चली गई थी. हालांकि सचिन अहलावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उन्हें गलत फंसाया गया है. मैं घटना स्थल पर गया था कि मेरे गांव में क्या हो रहा है. मैं घटना के वक्त कुछ दूरी पर खड़ा था और कुछ लोग वीडियो बना रहे थे.
सचिन ने कहा कि वीडियो में मेरे आने की वजह से पुलिस ने मेरे ऊपर भी मुकदमा दर्ज कर लिया. मेरे गांव के लोगों पर भी ऐसे ही फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं. पार्टी ने मेरे कड़ी मेहनत और लंबे से समय से बीजेपी से जुड़े रहने के कारण बनाया है. बता दें कि गौकशी के विरोध में वर्ष 2018 में स्याना के चिंगरावठी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी. स्याना हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और बलवे में शामिल युवक सचिन की हत्या कर दी गई थी.