पौड़ी में सुस्त चाल से आगे बढ़ रही है राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्य प्रगति, अधिकारी ने जताई नाराजगी
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्य प्रगति सुस्त चाल से आगे बढ़ रही है. मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए हैं.
Pauri National Rural Livelihood Mission Progress : पौड़ी जिले में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से चालई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्य प्रगति जिले में सुस्त चाल से आगे बढ़ रही है. हाल ये है कि इस मिशन के तहत सरकार की तरफ से जिले को जो सालाना सापेक्ष लक्ष्य दिया गया है उससे बेहद धीमी गति के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी
जिन महिला समूहों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है उनसे स्वरोजगार में आ रही अड़चनों में बारे जानकारी तक नहीं ली जा रही है. मिशन का फीडबैक भी समय-समय पर नहीं लिया जा रहा है. इस मिशन की धीमी प्रगति और कई खामियों की पोल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में खुली. ऐसे में कार्य प्रगति के धीमे होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए.
समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाया जाए
समीक्षा बैठक में मौजूद ना होने पर पोखड़ा विकासखंड के एबीडीओ का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी डीआरडीए विभाग को दिए गए हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें उचित प्रशिक्षण इस मिशन से जुड़ी महिलाओं को समय-समय पर दिलाया जाए. साथ ही जिले में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भी स्वयं सहायता समूह को मदद दी जाए.
बैंक खातों में आ रही समस्यों का निस्तारण हो
स्वयं सहायता समूहों से कैसे आजीविका से जुड़कर महिलाएं कैसे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी इसका पूरा प्रशिक्षण क्षेत्र में पहुंचकर दिया जाए. वहीं, बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बैंक खातों में आ रही समस्यों का निस्तारण करना भी सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें:
चुनावी साल में उत्तराखंड सरकार का बड़ा ऐलान, 100 यूनिट तक बिजली होगी मुफ्त