वाराणसी में लागू हुआ ट्रैफिक का स्मार्ट प्लान, अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं
यूपी के वाराणसी में अब ट्रैफिक की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी. स्मार्ट प्लान के तहत हर जवान के पास अत्याधुनिक कैमरे होंगे. नियम तोड़ने वाले बच नहीं पाएंगे.
वाराणसी: वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद अब यातायात का स्मार्ट प्लान लागू किया जा चुका है. अब यातायात के नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं होगी.
बॉडी वार्न कैमरे से लैस होगा जवान
वाराणसी के चौराहे पर चेकिंग पुलिस के दस्ते बनाये गये हैं जो यातायात पर पैनी नजर रखेंगे. इस दस्ते में शामिल यातायात पुलिस के चार जवान अत्याधुनिक बॉडी वार्न कैमरे से लैस हैं. इतना ही नहीं इनके पास थर्मल प्रिंटर और मोबाइल ब्रीथ एनालाइजर मशीन है, जो स्पॉट पर ही यातायात नियम तोड़ने वालों को उनके चालान की रसीद पकड़ा देगी. वाराणसी में इस टीम का चेकिंग अभियान जारी है और रोजाना कार्रवाई की जा रही है.
इस तरह नजर रखी जाएगी
आपको बता दें कि, वाराणसी में पहले से चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अक्सर पुलिस के जवानों से चालान के नाम पर लोग उलझते देखे जाते हैं. तो बॉडी वार्न कैमरा ऐसे लोगों को कैद करेगा और अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से सारी हरकतों पर नजर रख सकेंगे. इसके साथ ही अपराध पर भी कड़ी और पैनी नजर रखी जाएगी. वाराणसी में व्यवस्था लागू हो चुकी है और स्मार्ट पुलिस यातायात व्यवस्था को स्मार्ट तरीके से लागू करती नजर आ रही है.
आधुनिक जमाने से जुड़कर यातायात का स्मार्ट प्लान काशी को नया रूप प्रदान कर रहा है. कोरोना बीतने के बाद जब पर्यटक काशी आएंगे तो इस ट्रैफिक प्लान का बदला हुआ रूप उन्हें भी प्रभावित जरूर करेगा.
ये भी पढ़ें.
कोरोना वैक्सीन के लिये मस्जिद से की गई अपील, लोगों से कहा-इसमे कोई हर्ज नहीं