लखनऊ, एबीपी गंगा। स्माइल ट्रेन की तरफ से स्माइल मशाल ज्योति आशीर्वाद रैली का आयोजन किया गया। 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली गई साइकिल रैली को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाई। यह अभियान जन्मजात कटे होठ व कटे तालू से पीड़ित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए है। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक के जरिये आम लोगों को जागरुक किया गया। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का किया उद्धाटन किया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की देश के अंदर ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशहाली लाने का जो कम स्माइल ट्रेन कर रही है उसका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि मरीज और डॉक्टर के बीच बेहतर व्यवहार होना चाहिए, मौजूदा वक्त में इसमें गिरावट आई है। व्यवसायीकरण के चलते हमने मरीज और डॉक्टर के बीच मानवीय संवाद को खोया है। हालांकि कई डॉक्टर्स बहुत अच्छा काम भी कर रहे हैं।



स्माइल ट्रेन अपने अभियान से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ देश के भविष्य को उज्जवल बना रही है। देश का हर तबका इस अभियान से जुड़ जाए तो राष्ट के निर्माण में बड़ा योगदान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सामने कई ऐसे बच्चे आये जिन्हें देखकर लगता ही नहीं की उनकी कभी सर्जरी भी हुई है। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, मेयर संयुक्ता भाटिया, केजीएमयू कुलपति समेत तमाम डॉक्टर्स और अन्य लोग उपस्थित रहे।