नोएडा. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण सुबह से ही आसमान में सफ़ेद चादर छायी रहती है. एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद ही ख़राब श्रेणी में है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी किये गए आज के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 250 से ज्यादा है, वहीं, नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 230 है, जो बेहद ख़राब श्रेणी में है. वहीं, प्रदूषण विभाग भी एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
जागी सरकारी, एनजीटी ने लगाया जुर्माना
एनसीआर की आबोहवा को सही करने के लिए अब सरकार जाग गयी है और ग्राउंड पर काम करने के लिए अधिकारियों को उतार कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए हैं. जिसके बाद से नोएडा प्राधिकरण भी उन कंपनी को चिह्नित कर कार्रवाई कर रहा है जो कि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर काम रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण ने करीब 5 लाख से ज्यादा का जुर्माना अलग-अलग कंपनी पर लगाया है.
नोएड स्थित कंपनी पर कार्रवाई
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो नोएडा में आज 20 अक्टूबर को भी AQI 230 से जायदा है जो कि ख़राब श्रेणी में आता है. ऐसे में प्रदूषण को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ कई टीम लगायी गयी हैं. जो कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. नोएडा के सेक्टर 129 में स्थित नॉर्दन बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बिल्डर पर आरोप है कि बिल्डर के द्वारा एनजीटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद नोएडा प्रदूषण विभाग ने एक्शन लेते हुए 5 लाख का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें.