Smriti Irani on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटेन में की गई उनकी हालिया टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, लेकिन विदेशों में उन्होंने (Rahul Gandhi) जिस तरह का 'व्यवहार' किया, उससे उन्होंने विपक्षी पार्टी को 'राजनीतिक तबाही' की ओर धकेल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए उनका द्वेष भारत के प्रति द्वेष में बदल चुका है. उन्होंने वायनाड के सांसद से इस प्रकरण पर संसद में माफी की भी मांग की.
ज्ञात हो कि हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर 'बर्बर हमला' हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं. राहुल ने व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की इन टिप्पणियों से देश में एक नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है.
भाजपा जहां उन पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने और विदेशी हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विदेशों में भारत की आंतरिक राजनीति का मुद्दा उठाने के उदाहरणों का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार कर रही है. ईरानी ने आरोप लगाया कि ''भारत के औपनिवेशिक अतीत के चरणों में'' गांधी ने भारत के लोकतंत्र में ''विदेशी हस्तक्षेप की कमी'' पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की मजबूत विकास गाथा को रोकने के लिए है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कांग्रेस नेता की बातचीत के आधार में कई 'झूठ' थे.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें भारतीय विश्वविद्यालयों में बोलने नहीं दिया जाता है और उनके लिए यह लोकतंत्र की मौत का संकेत है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता ने 2016 में राष्ट्रीय राजधानी में एक विश्वविद्यालय का दौरा किया था और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे का समर्थन किया था. ईरानी ने आरोप लगाया कि गांधी ने यह भी कहा कि भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''हालांकि, जम्मू और कश्मीर में इसी सज्जन ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कहा था कि भारत में सब ठीक है.'' उन्होंने पूछा, ''मिस्टर गांधी, आपकी कौन सी बात झूठी थी? भारत में आपका बयान या इंग्लैंड में आपका बयान?''
Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया
ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन में अपनी बातचीत के दौरान न केवल देश की संसद की भव्यता पर हमला किया, बल्कि भारत के सुप्रीम कोर्ट और भारत के निर्वाचन आयोग जैसे संस्थानों की सर्वोच्चता पर भी हमला किया. राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए ईरानी ने सवाल किया, ''जब गांधी परिवार कांग्रेस के सदस्यों को कागज फाड़कर लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर फेंकने का निर्देश देता है तो क्या यह लोकतंत्र है?''