(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: स्मृति ईरानी ने अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, कहा- राहुल करने आए हैं वोट की चोरी
स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूछ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है और मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग के हैंडल क अपने ट्वीट में टैग किया है।
अमेठी, एबीपी गंगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। स्मृती ईरानी ने अपने ट्विटर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक वृद्ध महिला कह रही हैं कि मतदान के समय उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजे (हाथ) के सामने वाले बटन को दबा दिया जबकि वह कमल के सामने वाले बटन को दबाना चाह रहीं थी।
कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप
स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूछ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है और मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग के हैंडल क अपने ट्वीट में टैग किया है।
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ समझी जाती है और इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है, 2014 के लोकसभा चुनावों में भी स्मृति ईरानी ने इसी सीट पर राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार दोनो के बीच मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना जताई जा रही है।
इस बार है कड़ी टक्कर
2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और स्मृति ईरानी भी 3 लाख से ज्यादा वोट लेने में कामयाब हो गईं थी। 2014 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस बार दोनो ही दलों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।