अमेठी, एबीपी गंगा। पांचवें चरण के दौर का मतदान अमेठी में चल रहा है। इस सीट पर चुनावी जंग बेहद दिलचस्प है। भाजपा की स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। स्मृति ईरानी अमेठी में डेरा डाले हुये हैं। ईरानी ने एक नया आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति की मौत इसलिए हो गई कि उस शख्स के पास आयुष्मान योजना का कार्ड था।


यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उस व्यक्ति की मौत के जिम्मेदार राहुल हैं। बेहद तल्ख अंदाज में स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उस अस्पताल के ट्रस्टी हैं, जहां पर वह व्यक्ति इलाज के लिए गया था। उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने ट्विटर पर भी दी।





ईरानी ने जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि अमेठी में एक दर्दनाक और घिनौना सच सामने आया है। उन्होंने बताया कि उस शख्स ने अस्पताल वालों से कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मेरे पास आयुष्मान योजना का कार्ड है, जिसके चलते मुझे मुफ्त इलाज मिल सकता है। उस अस्पताल ने कहा कि ये राहुल गांधी का अस्पताल है, यहां आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज नहीं होगा। वह व्यक्ति मर गया। मैं चाहती हूं कि लोग जाने कि ये परिवार इतना घिनौना है कि अपनी राजनीति के लिए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार सकता है। मैं कहती हूं कि राहुल गांधी इस व्यक्ति की मौक के जिम्मेदार हैं।





स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मृतक के परिवारवालों का वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में परिजन पूरी घटना के बारे में बता रहे हैं।