UP Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को मांट विधानसभा के सुरीर में एक जनसभा को संबोधित किया और अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि दो लडकों की जोड़ी अभी तक ये भी तय नहीं कर पाई है कि मांट से किसको प्रत्याशी बनाया जाये, ये जोड़ी अद्भुत है. जिस समाजवादी पार्टी के राज में गुंडों का आतंक था अब राष्ट्रीय लोकदल ने उनसे गठबंधन कर लिया है. बसपा आज यूपी में किस स्थिति में है, ये किसी से छिपा नही है.
बीजेपी उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
स्मृति ईरानी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार राजेश चौधरी के समर्थन में वोट मांगे और कहा कि अपना वोट बर्बाद मत करिये. उन्होंने कहा कि मैं राजेश चौधरी की बहन के रूप में उपस्थित हुई हूं. आपसे अपने भाई के लिए हाथ जोडकर वोट मांगने आई हूं. हर बहन की ख्वाहिश होती है कि उसका भाई कर्मठ हो. जिसे देखकर आम जनता को विश्वास हो कि विपदा की घड़ी में हमारा साथ देगा. जनता नागरिक नहीं परिवार है. जिसकी सरकार बनने वाली है उसको वोट देकर नफे में रहो. हाथी की सरकार दूर-दूर तक कहीं नहीं है.
किसानों का कर्जा माफ किया
स्मृति ने कहा कि योगी सरकार ने अपनी कैबिनेट की पहली मीटिंग में 4 लाख 72 हजार करोड़ रूपये का प्रदेश के किसानों का फसली ऋण माफ किया था, मथुरा जिले के 2 लाख 60 हजार किसानों को इसका पूरा-पूरा लाभ मिला. जिसका 390 करोड़ रू माफ किया गया. मथुरा के 17 लाख नागरिकों को 19 महीनों से मोदी-योगी सरकार मुफ्त में राशन दे रही है. कोरोना काल में बसपा सपा कांग्रेस रालोद का कोई भी नेता आम जनता की मदद के लिए नही दिखाई दिया. केवल भाजपा ने पीड़ित लोगों की मदद की. मथुरा में लोगों को वैक्सीन की 35 लाख डोज लग चुकी है.
बीएसपी उम्मीदवार से है कड़ा मुकाबला
स्मृति ने कहा कि किसी भ्रम में मत रहिए यूपी में फिर से योगी जी की स्पष्ट सरकार बनने जा रही है, मांट के चहुमुखी विकास के लिए कमल के बटन को दबाकर भारी बहुमत से मेरे भाई राजेश चौधरी को आप जिताये. मांट में बीजेपी को बीएसपी उम्मदीवार पंडित श्याम सुंदर शर्मा से कड़ी टक्कर है. मोदी लहर में भी बीजेपी यहां पर बीएसपी से हार गई थी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना