Raebareli News: सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 44 महीनों बाद जिला विकास एवं अनुश्रवण समन्वय समिति (दिशा) की बैठक होने जा रही है, जिसमें अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के साथ-साथ प्रगति पुरम कॉलोनी में राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगी.


इसलिए अध्यक्ष बनाया गया
रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के जिला विकास एवं अनुश्रवण संबंध में समिति (दिशा) की बैठक में भाग ना लेने व अमेठी संसदीय क्षेत्र की एक तहसील रायबरेली जिले में आने की वजह से स्मृति ईरानी को रायबरेली के दिशा का अध्यक्ष बनाया गया है.


सोनिया गांधी की जगह बनीं
जिले के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु जिले के सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास एवं अनुश्रवण समन्वय समिति की अधिकारियों के साथ बैठक होती है. दिशा की अध्यक्ष जनपद की सांसद होती है लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी को हटाकर अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिशा का अध्यक्ष बनाया गया है. 


दूसरी बार केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद से नए अध्यक्ष का चुनाव तक नहीं हो पाया लेकिन स्मृति ईरानी की सक्रियता के कारण कुछ समय पहले जिला विकास एवं अनुश्रवण समन्वय समिति( दिशा) के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें ईरानी को अध्यक्ष बनाया गया था.


सोनिया गांधी ना के बराबर भाग लेती थीं
दिशा की बैठक में सोनिया गांधी ना के बराबर भाग लेती थीं लेकिन जैसे ही दिशा का गठन हुआ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनपद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्ष के ना होने से बैठक नहीं हो पाती थी और विकास कार्यों की समीक्षा भी नहीं होती थी.


कई सौगात देंगी
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने पहले ही रायबरेली प्रवास के दौरान ज़िले को बड़ी सौगात देंगी. स्मृति ईरानी कल यहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम की नई भव्य बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगी. शहर के प्रगतिपुराम कॉलोनी में बनाई गई ईएसआई की भव्य बिल्डिंग संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगी.


ईएसआई बिल्डिंग किराए पर थी
दरअसल रायबरेली में ईएसआई की डिस्पेंसरी अभी तक किराए की बिल्डिंग में चल रही थी. सोनिया गांधी यहां लंबे समय से सांसद हैं लेकिन श्रमिकों की इस महत्वाकांक्षी योजना पर ध्यान नहीं दिया. किराए की बिल्डिंग में होने के कारण इसका विकास नहीं हो पा रहा था. बीते जुलाई माह में जिला विकास एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्ष बनने के बाद कल पहली बैठक करने आ रही स्मृति ईरानी संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को यह बड़ा तोहफा देंगी.


तैयारियां चल रही हैं
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ,सीओ सिटी वंदना सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने उद्घाटनस्थल का निरीक्षण किया. जो कमियां थी डीएम ने उसे दूर करने का निर्देश दिया. चूंकि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में बतौर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अस्पताल का उद्घाटन करेंगी. इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । जिला अधिकारी भी पैनी नजर इसलिए रखे हैं कि पहले ही इम्तिहान में कहीं कोई चूक ना हो जाए.


ये भी पढ़ें:


UP News: यूपी में अब ट्रेन के टाइम-टेबल से चलेंगी परिवहन निगम की बसें, एक दिसंबर से यात्रियों को मिलेगी सुविधा


Uttar Pradesh News: अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का भी बदला नाम, जानिए किन-किन स्टेशनों के नाम चेंज हुए