अमेठी: अमेठी के रहने वाले एक युवक की दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया में मलेरिया के कारण मौत हो गई. बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से उसके घर में मातम पसरा हुआ है. उसके शव को तंजानिया से भारत लाने की गुहार लगाई जा रही है.


बेबस पिता और परिजनों ने सांसद स्मृति ईरानी को जिलाधिकारी अरुण कुमार के द्वारा पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराया है और अपने बेटे के शव को भारत  लाने की अपील की है. वहीं, सांसद स्मृति ईरानी ने मृतक के बेबस माता-पिता की गुहार सुनकर मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सहायता का अनुरोध किया है.



दरअसल, अमेठी के स्थानीय ब्लॉक के गांव कोरारी गिरधरशाह निवासी रमेशचंद्र सिंह का बेटा अभयराज सिंह उम्र 38 वर्ष दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया स्थित एक इंडियन स्कूल दार ईएस सलाम में खेल शिक्षक थे. अभयराज पूरे परिवार के साथ तंजानिया में रहते थे. शुक्रवार को वहां उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद रविवार रात को उनकी मौत हो गई.


 घटना की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम पसर गया है. वहीं, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. अब मृतक के पिता की यही आस बची है कि जितनी जल्दी हो सके, बेटे का शव और बहू बच्चों के साथ घर आ जाए.


यह भी पढ़ें:


वाराणसी: Covid-19 सेफ्टी डिवाइस देगा महिला अपराध से सुरक्षा, जानिए कैसे?