Smriti Irani Amethi Visit: गन्ने की दुकान पर स्मृति ईरानी ने ली चुटकी, बोलीं- राहुल नाम है, इसलिए हिसाब पूछना पड़ा
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी (Amethi) पहुंची. इस दौरान एक काफिला के साथ वारिसगंज चौराहे पर वो रूकीं वहां मजाकिया मूड में नजर आई.
UP News: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी (Amethi) पहुंची. अमेठी जिला मुख्यालय पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ आनर दिया गया. इस दौरान अमेठी के जगदीशपुर (Jagdishpur) विधानसभा के दिछौली (Dichhauli) गांव में आयोजित जन संवाद चौपाल में केंद्रीय मंत्री जनता की समस्याओं से रूबरू भी हुईं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
केंद्रीय मंत्री के जन चौपाल के दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्हें सांसद ने जनता की समस्याओं का तत्काल निदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं सांसद ने लोगों से सरकार के जन कल्याण मिल रहे लाभ के बारे में भी जाना. स्मृति ईरानी ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग के तमाम योजनाओं की जानकारी ली. इसके अलावा गावों में विद्युतीकरण, आवास योजना, स्वच्छ पेयजल, शौचालय निर्माण और विद्यालयों के हालात पर जानकारी ली.
किसके दुकान पर रूकी मंत्री
वहीं अमेठी में चौपाल के बाद वे दादरा के लिए निकल गईं. इस दौरान मंत्री का काफिला वारिसगंज चौराहे पर रूका. इस दौरान केंद्रीय मंत्री खुद गाड़ी से उतर कर गन्ने का जूस बेच रहे एक दुकानदार के दुकान पर गईं. इस दौरान मंत्री ने साथ के सभी लोगों को जूस लेकर दिया. वहीं दुकानदार को जूस की कीमत पूछकर खुद नगद दी. इस दौरान आसपास के लोग भी दुकान पर जमा हो गए. वहां मंत्री ने दुकानदार से उसका नाम पूछा तो दुकानदार ने अपना नाम राहुल बताया. इस दौरान मंत्री ने खुद अपने हाथ से राहुल की दुकान पर 70 लोगों को जूस दिया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने मजाकिया मूड में नजर आईं. उन्होंने कहा कि तेरा नाम राहुल है इसलिए हिसाब पूछना पड़ रहा है. पास खड़े लोग मंत्री की ये बात सूनकर हंसने लगे.
ये भी पढ़ें-
Supreme Court से नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी को मिली राहत, गैर जमानती वारंट पर लगी रोक