Smriti Irani In Amethi : केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पिछले कुछ दिनों से अमेठी (Amethi) में ही जमी हुई हैं और लगातार बीजेपी (Bhartiya Janata Party) के पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं. स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को यहां एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के लिए वोट डालने की अपील की और वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में दोबारा सरकार बनाने को लेकर भी बड़ा दावा किया.
स्मृति ईरानी ने किया बड़ा दावा
स्मृति ईरानी ने आज अमेठी में एक रैली (Smriti Irani Rally In Amethi) की और बीजेपी उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है यही नहीं उन्होंने मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने बात कही. समृति ने कहा कि "मैं आप सब लोगों को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही हैं और एक बार हमारी सरकार बन गई तो हम सभी मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देंगे."
अमेठी में पांचवें चरण में होगा मतदान
स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद भी हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर कब्जा किया था. स्मृति ईरानी अमेठी में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने कुछ समय से यहां पर डेरा जमाया हुआ है. कल वो पीएम मोदी की रैली में भी दिखाई दी थीं. इसके साथ ही वो पूरा जोर लगाकर चुनाव प्रचार में जुटी हैं. अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होना है. आपको बता दें इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है
ये भी पढें-
इटावा में विग पहनकर पहुंचा था दूल्हा, पोल खुली तो बेहोश हुई दुल्हन, शादी से किया इनकार
UP Election 2022: क्या यूपी चुनाव के बाद BJP के साथ आएगी BSP? मायावती ने दिया जवाब