लखनऊ, शैलेष अरोड़ा। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी वैसे तो 2014 के बाद से ही अमेठी में सक्रिय हैं लेकिन उनकी ये सक्रियता 2019 का चुनाव जीतने के बाद और बढ़ गई है। सांसद बनने के बाद से अमेठी के कई दौरे करने के बाद अब स्मृति की नजर वहां की रेल सुविधाओं पर है। इसी के तहत स्मृति ने शनिवार को नॉर्दन रेलवे के लखनऊ मंडल के DRM और उनकी टीम के साथ बैठक की।





11 को स्मृति का अमेठी दौरा
बैठक में रायबरेली-अमेठी के बीच 60.1 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण और अन्य रेलवे प्रोजेक्ट्स पर बात हुई। अब स्मृति ईरानी 11 सितम्बर को DRM और अन्य अधिकारियों साथ अमेठी में निरीक्षण करने जाएंगी। बैठक के बाद स्मृति ईरानी ने मीडिया को बताया की अक्टूबर में रेलमंत्री के साथ अमेठी में कुछ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जायेगा।


अमेठी में नया रेलवे स्टेशन, हर स्टेशन पर WIFI की तैयारी
स्मृति ईरानी ने बताया की अमेठी में 550 करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनकी प्रगति पर चर्चा हुई। गौरीगंज में नया स्टेशन बनाने के साथ अमेठी के सभी रेलवे स्टेशन पर WIFI की सुविधा मिलेगी। स्मृति ने कहा की वो जल्द ही DRM के साथ अमेठी में रेलवे के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने जाएंगी।



रेल ट्रैक के दोहरीकरण बाद बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या
केंद्रीय मंत्री साथ बैठक के बाद DRM संजय त्रिपाठी ने बताया की मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की डिमांड और यात्री सुविधाओं पर बात की। अपने क्षेत्र की जनसमस्याएं बताईं। केंद्रीय मंत्री ने ट्रेनों की उपलब्धता कम होने पर भी चर्चा की। DRM ने कहा की रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो ट्रेन भी बढ़ेंगी।



ये हैं रायबरेली-अमेठी में रेलवे के 550 करोड़ के प्रोजेक्ट


पहले फेज में अमेठी गौरीगंज के बीच 13.37 किलोमीटर रेल ट्रैक का काम दिसंबर 2019 तक होगा पूरा।


दूसरे फेज में गौरीगंज-जायस के बीच 17.99 किलोमीटर का काम मार्च 2020 तक होगा पूरा।


तीसरे फेज में जायस-रायबरेली के बीच 28.74 किलोमीटर ट्रैक का काम सितम्बर 2020 तक होगा पूरा।


2016 में शुरू हुए प्रोजेक्ट में पहले फेज का काम 85 फीसदी और दूसरे व तीसरे फेज का काम 60 फीसदी पूरा।